Loading election data...

Seraikela News : हैंड बॉल जूनियर भारतीय टीम में सरायकेला के अभिनव का चयन

25 से 29 नवंबर तक दुबई में आयोजित जूनियर इंटरनेशनल हैंडबॉल में खेलेगा, झारखंड से एकमात्र अभिनव चुने गये, जमशेदपुर के एक स्कूल में नौवीं का छात्र है

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:16 AM
an image

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर गांव निवासी अभिनव भारत सोय का हैंड बॉल जूनियर भारतीय टीम में चयन हुआ है. अभिनव को 25 नवंबर से 29 नवंबर तक दुबई में होने वाली जूनियर इंटरनेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. हैंड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इंडियन जूनियर टीम के लिए झारखंड से एकमात्र खिलाड़ी का चयन किया है. इसमें अभिनव भारत सोय को शामिल किया गया है. अभिनव के चयन से उसके परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है. अभिनव भारत सोय ईटाकुदर गांव निवासी हरिचरण सोय के पुत्र हैं. वह जमशेदपुर के सेंट मैरी हिंदी मीडियम स्कूल की नवमी कक्षा के छात्र हैं. जूनियर टीम में चयन होने पर अभिनव के स्कूल के शिक्षकों सहित सरायकेला खरसावां जिला के खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version