19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल : बरात से घर लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत

रघुनाथपुर-पटमदा सड़क मार्ग पर बामनी गांव के पास हादसा, बामनी गांव से बुआ के लड़का की बरात में शामिल होकर लौट रहा था, मृतक की शिनाख्त लेटेमदा निवासी आदित्य महतो के रूप में हुई

चांडिल.

नीमडीह थानांतर्गत रघुनाथपुर-पटमदा सड़क मार्ग पर बामनी गांव के पास शुक्रवार को दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे साथी की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह लाया गया. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान तिरुलडीह थाना क्षेत्र के लेटेमदा गांव निवासी आदित्य महतो (26) के रूप में हुई. घायल युवक चांडिल के रसुनिया गांव निवासी यादव महतो है. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक आदित्य महतो लेटेमदा से अपने बुआ की शादी में रसुनिया गांव गया था. रसुनिया से बीते गुरुवार की रात को बरात बामनी गांव गयी थी. बाइक से सुबह आदित्य महतो ओर यादव महतो वापस रसुनिया लौट रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गये. घटना में आदित्य महतो की मौत हो गयी.

एनएच-220 पर दो दुर्घटना में दो लोग घायल, एक गंभीर

राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग ( एनएच-220) पर दो अलग-अलग दुघर्टना में दो लोग घायल हो गये. घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. वहां से एक घायल को एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. पहली घटना सुबह 10:30 बजे हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग के खोकरो गांव के मोड़ पर स्कूटी का चक्का फिसलने से सवार गिर गया. इससे बाहलदा (ओडिशा) के सोनाराम मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल का इलाज राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

दूसरी घटना सुबह लगभग 11 बजे मुरुमडीह पुलिया पर चावल लदा पिकअप वैन पलट गया. सरायकेला प्रखंड के सुवादा निवासी मंगल खंडायत (40 वर्ष) घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया. जानकारी के अनुसार, राजनगर एएफसी गोदाम से पिकअप वैन (जेएच 22 जी 3513) चावल लोडकर सरायकेला प्रखंड के सुवादा गांव की जनवितरण प्रणाली दुकान ले जा रहा था. पुल पर वाहन पलट गया. वैन के ऊपर में बैठा सुवादा निवासी मंगल खंडायत नीचे कूद गया. पुलिया की रेलिंग से गंबीर चोट आयी है. घायल को राजनगर सीएसचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. मंगल खंडायत को दोनों पैर, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें