Seraikela Kharsawan News : दोस्त के मामा घर से गांव लौट रहे नाबालिग की सड़क हादसे में मौत

सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर पठानमारा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार नाबालिग रोहित लेयांगी (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:08 AM
an image

Seraikela Kharsawan News : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर पठानमारा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार नाबालिग रोहित लेयांगी (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार मुनीराम महतो (21) व अमन लेयांगी (17) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रोहित लेयांगी को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की है.

धक्का मार वाहन मौके से फरार

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों गम्हरिया के दुबराजपुर बेहटीडीह गांव के निवासी हैं. रोहित लेयांगी अपने दोस्त मुनीराम महतो के साथ सोमवार को अमन लेयांगी के मामा के घर पठानमारा आया था. रात में वापसी के दौरान पठानमारा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें रोहित लेयांगी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनो घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, धक्का मारने के बाद चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस वाहन का पता लगाने में जुट गयी है.

भारी वाहनों को ओवरटेक करने में हो रहीं दुर्घटनाएं

सरायकेला-चाईबासा सड़क कातिल बनती जा रही है. आये दिन यहां दुर्घटनाएं होना सामान्य बात है. इसी सप्ताह सरायकेला चाईबासा सड़क पर बड़ाटांगरानी के समीप दो बाइकों की टक्कर में मतदान कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी. अधिकतर दुर्घटनाएं होने का मुख्य कारण ओवर स्पीड व शराब सेवन बताया जा रहा है. चूकि सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन काफी अधिक होता है. बड़े वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version