सरायकेला : हादसों में भाजपा कार्यकर्ता समेत तीन की मौत
सरायकेला-खरसावां. जिले में बुधवार को तीन जगहों पर दुर्घटनाएं हुुईं
सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को अलग-अलग तीन हादसों में भाजपा कार्यकर्ता समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. पहली घटना में ओवरटेक करने में चालक ने बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर ट्रेलर चढ़ा दिया. वहीं, दूसरी घटना में बारात वाहन के ऊपर बैठा नाबालिग (दूल्हे का चचेरा भाई) मोड़ पर नीचे गिर गया. वहीं, तीसरी घटना में सिल्ली से अपने घर (छोटा गम्हरिया) लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
बारात वाहन के ऊपर बैठा नाबालिग नीचे गिरा, मौत
सरायकेला.
सरायकेला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में शादी समारोह की खुशी मातम में बदल गया. बारात से लौटते समय घर के नाबालिग अर्जुन महतो (15) की गाड़ी से गिरकर मौत हो गयी. घटना के बाद नाबालिग को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना बुधवार अहले सुबह करीब 4 बजे की है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मृतक के चचेरे भाई की शादी थी. वह बारात में शामिल होने गांव गया था. बुधवार की सुबह बारात लौट रही थी. इस बीच नाबालिग वाहन के ऊपर बैठकर आ रहा था. रात भर बारात में जगे होने के कारण उसे नींद आ रही थी. डुमरडीहा शिव मंदिर के पास वाहन मुड़ते ही नाबालिग सड़क पर गिर गया. सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के पश्चात शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.ट्रेलर के नीचे आयी बाइक, भाजपा कार्यकर्ता की मौत
सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क पर मुक्ति पोखर के पास टिप ट्रेलर ने ओवरटेक करने में बाइक को धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ता झूला कवि (40) की मौत हो गयी. मृतक शहरी क्षेत्र के हंसाउडी टोला का रहने वाला था. घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है. जानकारी के अनुसार, मृतक झूला कवि किसी काम से पाटा हेंसल गांव गया था. वहां से लौटने के दौरान टिप ट्रेलर ने बाइक को ओवरटेक किया. इसी क्रम में ट्रेलर के धक्के से बाइक अनियंत्रित हो गया. बाइक सवार ट्रेलर के चक्का के नीचे आ गया. उसका सिर कुचल गया. वहीं, हाथ और पैर की हड्डी चूर-चूर हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को प्लास्टिक के सहारे उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के पश्चात चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर समाजसेवी जलेश कवि, भाजपा नेता मनोज चौधरी, सोहन सिंह, बद्री दरोघा सहित कई पहुंचे. मृतक झूला मिलनसार व्यक्ति था. वह भाजपा का कार्यकर्ता था. पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय रहता था.अज्ञात वाहन के धक्के से छोटा गम्हरिया के युवक की मौत
चौका. ईचागढ़ थाना क्षेत्र की चौका-पातकूम सड़क पर चंदनपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक की पहचान छोटा गम्हरिया के टायो काॅलोनी स्थित हाउस नंबर 268 निवासी 44 वर्षीय विजय किशोर मिंज के रूप में हुई. सूचना पाकर चौका व ईचागढ़ पुलिस पहुंची. ईचागढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, विजय किशोर मिंज सिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है