झारखंड में 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एआइएमआइएम

घोषणा पत्र को पूरा करने में नाकाम रही गठबंधन सरकार : मोहम्मद शाकिर

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 12:14 AM

संवाददाता, खरसावां

असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने सरायकेला-खरसावां समेत 51 विस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. खरसावां पहुंचे एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विस चुनाव को लेकर पार्टी ने भी कमर कस ली है. गठबंधन की संभावनाओं पर कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत चल रही है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा.

सम्मेलन में इंडिया गठन पर साधा निशाना

खरसावां के कदमडीहा में मंगलवार को एआइएमआइएम का मिलन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विस चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. उन्होंने झारखंड सरकार के साथ इंडिया व एनडीए गठबंधन की भी जमकर आलोचना की. कहा कि दोनों ही दलों को अल्पसंख्यकों का वोट चाहिए, लेकिन इनके विकास के लिए करेंगे कुछ भी नहीं. मो शाकिर ने बताया कि जिन वादों के साथ राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी, उनमें से अधिकतर वादे अधूरे हैं. सरकार अपना घोषणा पत्र को पूरा करने विफल रही है. राज्य में विधि व्यवस्था फेल है. लोगों को मौलिक व संवैधानिक अधिकार नहीं मिल रहे हैं. यह सरकार हर प्लेटफॉर्म पर फेल है.

योगेंद्र हेंब्रम समेत दर्जनों युवाओं ने ली एआइएमआइएम की सदस्यता

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान योगेंद्र हेंब्रम ने अपने समर्थकों के साथ आइएमआइएम का दामन थाम लिया. इस दौरान प्रदेश सचिव बजरंग लोहरा, कोल्हान प्रभारी सालिक जावेद, जिलाध्यक्ष मो शोएब खान, पूर्व जिलाध्यक्ष मो तनवीर समीम, जमशेदपुर पश्चिमी विस अध्यक्ष फकरुद्दीन अंसारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. नेताओं ने शहीद केरसे मुंडा चौक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version