13 को बुरु पूजा, 15 जनवरी को होगी आखान यात्रा

खरसावां में मां आकर्षणी की आखान यात्रा को लेकर पूजा समिति ने बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:12 AM
an image

खरसावां में मां आकर्षणी की आखान यात्रा को लेकर पूजा समिति ने बैठक की. खरसावां. खरसावां के आकर्षणी पीठ परिसर में सोमवार को पुजारी नारायण सरदार की अध्यक्षता में मां आकर्षणी पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में इस वर्ष मां आकर्षणी की पीठ पर 15 जनवरी को आखान यात्रा आयोजित की जायेगी. आखान यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मां आकर्षणी के मुख्य पुजारी नारायण सरदार ने बताया कि पारंपरिक विधि-विधान से मां की पूजा की जायेगी. 13 जनवरी को दोपहर दो बजे से पारंपरिक रूप से बुरु मागे का आयोजन होगा. बुरु मागे पूजा के बाद श्रद्धालु मांदर व नगाडे़ की थाप पर मागे नृत्य करेंगे. 14 जनवरी को माता की पीठ पर मकर पूजा व 15 जनवरी को मां आकर्षणी की आखान यात्रा होगी. आखान यात्रा के दिन सुबह 7 बजे से मां की पूजा होगी. मालूम हो कि आखान यात्रा मां आकर्षणी पीठ की मुख्य पूजा है. इस दिनों हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां आकर्षणी के दरबार में पहुंच कर पूजा करते हैं.

आकर्षणी पीठ परिसर को स्वच्छ रखने की अपील

बैठक में आकर्षणी की आखान यात्रा को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की गयी. आखान यात्रा के निमित्त प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने तथा प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित करने, आकर्षणी पहाड़ी पर चढ़ने के लिये बनायी गयी सीढियों की रंगाई-पुताई करने, खराब पड़े लाइट व नल आदि को दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. आकर्षणी पीठ परिसर को साफ स्वच्छ रखने की भी अपील की गयी. समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि उपयोग किया हुआ प्लास्टिक बैग, थर्मोकोल प्लेट व ग्लास आदि जहां-तहां न फेंके. कूड़ादान का उपयोय करें, ताकि मंदिर परिसर साफ व स्वच्छ रहे. आखान यात्रा से पूर्व ही पूजा व मेला क्षेत्र की साफ-सफाई की जिम्मेवारी सदस्यों को सौंपी गयी. अगली बैठक पांच जनवरी को आयोजित होगी. बैठक में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, मुखिया सविता मुंडारी, प्रभाकर मंडल, रामजी प्रसाद सिंहदेव, प्रवीर सिंहदेव, शंकर हेंब्रम, मृत्युंजय सिंहदेव, मोहन लाल हेंब्रम, मंगल सिंह हेंब्रम, दिनेश सरदार, मथुरा नायक, हरि शंकर नायक, बुद्धेश्वर माहली, रविंद्र नाथ राय, सुधीर मंडल, गोविंद सरदार, अगस्ति सरदार, मिहिर गांगूली, प्रकाश महतो, लखन लाल महतो, राजाराम महतो, बनमाली दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version