चांडिल.
आद्रा रेल मंडल में डीआरयूसीसी की बैठक में रेल उपभोक्ता परामर्श समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने चांडिल और नीमडीह स्टेशन के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. इसमें रेलवे रैक द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन करना, चांडिल रेलवे स्टेशन के रैक लोडिंग प्वाइंट में पानी की व्यवस्था नहीं होने तक टैंकर से रैक लोडिंग प्वाइंट में जल छिड़काव करना, पूरे रेलवे स्टेशन और टिकट काउंटर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, अत्याधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम, चांडिल स्टेशन के फाटक संख्या जेसी 51 और जेसी 55 में अंडरपास का निर्माण, नीमडीह और चांडिल स्टेशन में प्लेटफाॅर्म 3 और 4 का मरम्मत कार्य और प्लेटफाॅर्म की साफ-सफाई, स्टेशन परिसर में एटीएम मशीन की व्यवस्था, नेशनल हाइवे-32 से चांडिल स्टेशन तक जाने वाली सड़क को रबर सोलिंग सड़क का निर्माण, चांडिल स्टेशन के सिकली गांव के समीप खंभा संख्या 377/ 19 के समीप अंडरपास निर्माण एवं चांडिल स्टेशन तक अप्रोच रोड, नीमडीह स्टेशन के समीप फाटक संख्या जेसी 50 पर ओवरब्रिज का निर्माण, 28182 टाटा कटिहार एक्सप्रेस का कटिहार से आने क्रम में चांडिल में ठहराव, 12875/76 नीलांचल एक्सप्रेस, 18103/04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 12375/76, जसीडीह तांबरम एक्सप्रेस, 18009/18010 सांतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस, सांतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस का चांडिल स्टेशन में ठहराव, चांडिल, पटमदा, काटिन होते हुए बांदवान तक गति शक्ति योजना के तहत नयी रेल लाइन, चांडिल स्टेशन के फुट ओवरब्रिज की प्रथम सीढ़ी पर लिफ्ट का निर्माण, पितकी एवं जामडीह रेलवे ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए फाटक के पास अंडरपास का निर्माण एवं चांडिल के बुकिंग काउंटर को रविवार को भी खुला रखने के मुद्दों पर चर्चा हुई.इन मांगों पर बनी सहमति
दिवाकर सिंह ने बताया कि फाटक संख्या जेसी 51 में अंडरपास , चांडिल स्टेशन की बराबर साफ-सफाई एवं रैक यार्ड में टैंकर से जल छिड़काव, चांडिल स्टेशन एवं टिकट काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा, चांडिल स्टेशन में अत्यधिक अनाउंसमेंट सिस्टम, चांडिल में एटीएम मशीन लगाने को लेकर बैंक से वार्ता और चांडिल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पर लिफ्ट निर्माण एवं नेशनल हाइवे के पितकी एवं जामडीह रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण, चांडिल में बुकिंग काउंटर को रविवार को भी खोलने पर सहमति बन गयी है. जल्द ही इस दिशा में कार्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है