Saraikela News : कुचाई व खूंटपानी में सेंध नहीं लगा सकी भाजपा

खरसावां विधानसभा. दो प्रखंडों में झामुमो को मिली 31,124 वोटों की बढ़त

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:11 AM

शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

खरसावां विस क्षेत्र में झामुमो ने 32615 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस बार झामुमो हर वर्ग के मतदाताओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने में सफल रही है. झामुमो के दशरथ गागराई को हर वर्ग के लोगों का वोट मिला है. झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के इस बड़ी जीत में कुचाई व खूंटपानी का खास योगदान रहा. आदिवासी बहुल कुचाई व खूंटपानी प्रखंड झामुमो का गढ़ रहा है. इस बार के चुनाव में कुचाई व खूंटपानी में झामुमो का खूंटा पहले से भी अधिक मजबूत हुआ है. कुचाई व खूंटपानी प्रखंड से झामुमो को भाजपा से 31,124 वोटों की बढ़त मिली.

झामुमो को खूंटपानी में 18,617 व कुचाई में 12,507 वोटों की मिली बढ़त:

कुचाई प्रखंड में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई को 21497, भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 8990 व जेएलकेएम प्रत्याशी पांडूराम हाईबुरु को 2603 वोट मिला. इसी तरह, खूंटपानी में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई को 25681, भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को 7064 व जेएलकेएम प्रत्याशी पांडूराम बोदरा को 848 वोट मिले. खूंटपानी प्रखंड में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई को भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से करीब 18,617 वोट अधिक मिला. जबकि कुचाई प्रखंड में झामुमो ने भाजपा से करीब 12,507 वोटों की बढ़त बनायी. कुचाई व खूंटपानी प्रखंड में ही झामुमो को भाजपा से करीब तीन गुना अधिक वोट मिले. कुचाई-खूंटपानी में झामुमो को भाजपा से करीब तीन गुना अधिक वोट मिले: खूंटपानी प्रखंड में जहां झामुमो को भाजपा के मुकाबले करीब तीन गुना से अधिक वोट मिले. वहीं कुचाई प्रखंड में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा से करीब ढाई गुना अधिक वोट हासिल किया. चुनाव-प्रचार के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने सबसे अधिक खूंटपानी व कुचाई प्रखंड में जोर लगाया था. लेकिन झामुमो के किले में सेंध नहीं लगा पाये.

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद खरसावां पहुंचे विधायक दशरथ गागराई का हुआ स्वागत, उड़े रंग-गुलाल

खरसावां.

खरसावां विस क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद खरसावां पहुंचे झामुमो विधायक दशरथ गागराई का इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थकों ने स्वागत किया. सरायकेला से खरसावां पहुंचने के बाद विधायक दशरथ गागराई ने पहले शहीद केरसे मुंडा चौक स्थित शिलापट्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद समर्थकों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही जमकर आतिशबाजी की गयी. इसके बाद विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के बेहरासाही, बाजारसाही, तलसाही क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले व अभिवादन स्वीकार किया. जगह-जगह पर लोगों ने फूल माला पहना कर विधायक का अभिनंदन किया. इसके बाद विधायक दशरथ गागराई आमदा होते हुए अपने पैतृक गांव लोसोदिकी गये. देर रात अपने गांव पहुंचकर माता-पिता का आशीर्वाद लिया. साथ ही गांव के लोगों से भी मिले.

लगातार तीसरी बार भरोसा जताने के लिए जनता का आभार : गागराई

विधायक दशरथ गागराई ने लगातार तीसरी बार भरोसा जताने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया. गागराई ने कहा कि यह जीत खरसावां विस क्षेत्र के हर उस व्यक्ति की जीत है, तो खरसावां के सर्वांगीण विकास व समृद्धि का सपना देखता है. खरसावां का विकास अब तीन गुना तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम, आशीर्वाद व समर्थन ही उनकी ताकत है. 10 वर्षों तक जनता के बीच रहकर कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे. लोगों से किये गये वादे को पूरा करेंगे. सभी अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे.

डीजे की धुन पर नाचते-झूमते रहे कार्यकर्ता: विधायक दशरथ गागराई की जीत पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर बधाई दी.

खरसावां में चौथे स्थान पर रहा नोटा, अपनी जमानत तक नहीं बचा सके सात प्रत्याशी

खरसावां विधानसभा क्षेत्र में नोटा चौथे स्थान पर रहा. खरसावां विधानसभा में नोटा पर 3356 मत पड़े हैं. खरसावां विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 10 में से सात प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले. जबकि झारखंड पाटी के प्रत्याशी सिद्धार्थ होनहागा को 1017, निर्दलीय प्रत्याशी जोगीन्दर हेम्ब्रम को 230, निर्दलीय प्रत्याशी दिगम सरदार को 646, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम कांडेयांग को 359, निर्दलीय प्रत्याशी बिरसा सोय को 661, निर्दलीय प्रत्याशी संजय जारिका को 1182 तथा निर्दलीय प्रत्याशी हीरालाल हेम्ब्रम को 1350 मत मिले हैं. इन्हें नोटा से काफी कम वोट मिले हैं. ये सात प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version