Loading election data...

Saraikela News : आदित्यपुर व सरायकेला शहरी क्षेत्र ने भाजपा को दिलायी बढ़त

सरायकेला विधानसभा : ग्रामीण क्षेत्रों में चला तीर-धनुष, बावजूद जीत के रथ को नहीं रोक सका झामुमो

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:13 AM
an image

सरायकेला.

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत हुई है. यहां से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली को 20, 447 वोटों के बड़े अंतर से मात देकर 24 साल बाद सरायकेला विस सीट से कमल खिलाने में कामयाब हुए हैं.

आदित्यपुर शहरी क्षेत्र ने रखी चंपाई सोरेन की जीत की नींव

भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन की जीत की नींव आदित्यपुर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने रखी. सातवें राउंड की मतगणना होने तक आदित्यपुर क्षेत्र से चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिदंद्वी के खिलाफ करीब 41 हजार की बढ़त बना ली. यहीं से चंपाई सोरेन की जीत की पटकथा लिखी गयी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली को बढ़त जरूर मिली, लेकिन चंपाई सोरेन के जीत के रथ को रोक नहीं सके.

जेएलकेएम के प्रेम मार्डी ने पहुंचाया नुकसान:

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी पार्टी (जेएलकेएम) के प्रत्याशी प्रेम मार्डी तीसरे स्थान पर रहे. उन्हे 40,056 वोट मिले हैं. चुनाव में प्रेम मार्डी ने भाजपा और झामुमो दोनों के वोट बैंक में सेंधमारी की. इस वजह से उन्हें 40 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए.

सरायकेला नगर क्षेत्र से भाजपा को मिली बढ़त:

चुनाव में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में झामुमो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की पसंद भाजपा रही. शहरी क्षेत्र से भाजपा को अच्छी बढ़त मिली, जिसके कारण सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत संभव हो सकी. भाजपा की जीत में सरायकेला नगर क्षेत्र के मतदाताओं का भी अच्छा योगदान रहा.

नगर क्षेत्र के 12 मतदान केंद्रों पर 10762 मतदाताओं में से 7939 मतदाताओं ने मतदान किया था. इस क्षेत्र से चंपाई सोरेन को सर्वाधिक 5031 वोट प्राप्त हुए, जो कुल मतदान का 63 % से अधिक है. वहीं नगर क्षेत्र से गणेश महाली को 2393, प्रेम मार्डी को 284 और नोटा को 82 वोट प्राप्त हुए हैं.

किस केंद्र में किसको कितने मिले वोट बूथ सं भाजपा झामुमो जेएलकेएम नोटा

343 521 273 131 14344 336 371 16 04345 376 154 24 07346 296 149 08 03347 610 256 29 06348 562 161 14 06349 411 164 02 04350 337 127 03 05351 415 191 08 03352 375 93 09 04353 421 242 26 18354 371 212 14 08

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version