Seraikela News : बच्चों की प्रतिभा तराश कर आगे बढ़ाने की जरूरत : बीडीओ

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में वार्षिक बाल मेला व सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:09 AM

खरसावां.कुचाई के बिरसा स्टेडियम में रविवार को वार्षिक बाल मेला व सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, सरस्वती मिंज, राम सोय, सरस्वती माझी, संस्था के सचिव मानस दास, प्रोजेक्ट सलाहकार रजत मित्र व संस्था के अकाउंटेंट सोनू शर्मा ने किया. बीडीओ ने कहा कि हर बच्चे में कोई न कई प्रतिभा होती है. बच्चों की प्रतिभा को तराश कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. टीआरसीएससी के स्वयं प्रोजेक्ट के तहत बच्चों के विकास और सशक्तीकरण के लिए किया जा रहा कार्य सराहनीय है.

ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या शून्य करने पर जोर

संस्था के सचिव मानस दास ने कहा कि स्वयं प्रोजेक्ट का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की सुरक्षा, विकास व ग्रामीण किशोर-किशोरियों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है. इस संबंध में लगातार कार्य किये जा रहे हैं. पिछले वर्ष से संस्था कुचई प्रखंड के अरवां, छोटासेगाई, मरांगहातु और तिलोपदा पंचायत के 45 गांव में बाल संरक्षण व विकास के मुद्दे पर स्वयं प्रोजेक्ट के माध्यम से सघन रूप से काम किया जा रहा है. विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा ने स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या को शून्य करने, क्षेत्र में नशामुक्ति के लिए काम करने पर जोर दिया.

आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगी

इस दौरान बच्चों की बनायी आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. अतिथियों ने बच्चों की बनायी पेंटिंग्स व हस्तशिल्प की सराहना की. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मन मोह लिया. चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर परियोजना प्रबंधक साधना बीरबंसी, एमएनई को-ऑर्डिनेटर श्रीमंत मंडल, कैश मैनेजमेंट को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार दारोगा, पंचायत के सुपरवाइजर अंबुज महतो, साधु चरण महतो, परमेश्वर केसरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version