Saraikela News : 200 मीटर दोड़: बालक में अभि हेस्सा व अरुण गोप बने विजेता
खरसावां : रेंगोगोड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह मेला आयोजित
खरसावां.खरसावां के रेंगोगोड़ा गांव में रविवार को जय मां आकर्षणी युवा जागृति मंच की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. बालक व बालिका वर्ग में अलग-अलग खेल आयोजित किये गये. बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में भारती लोहार व पार्वती नायक, हांडी फोड़ में पूनम महतो व पार्वती नायक (गोजूडीह), स्पून रेस में ज्योति पूर्ति व जया सोय, सुई-धागा रेस में जया सोय व रायमनी दिग्गी, बैलून फोड़ में ज्योति सोय व मिनी हेंब्रम, म्यूजिकल चेयर में निशा बानरा व पूजा बानरा, रिकाॅर्ड डांस में सुरमिता बानरा व अंकिता लोहार को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया.
मेढक रेस में अरुण व सोनू अव्वल
वहीं, बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में अभि हेस्सा व अरुण गोप, मेढक रेस में अरुण गोप व सोनू गोप, बॉल पासिंग में सन्नी होनहोगा व बादल महाली, सामान्य ज्ञान में अमित हिन्दुआर व संदीप महतो, रिकार्ड डांस में अरविंद सामड व ब्रजेश महाली को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग) अनूप सिंहदेव, बुरुडीह की मुखिया रुईबारी माझी, उच्च विद्यालय बुरुडीह प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र महतो, गोपीनाथ प्रधान, गणेश महतो, सदानंद सतपति, डॉ जगदीश महतो, डॉ घनपत महतो, उच्च विद्यालय धातकीडीह निराकर प्रधान, अशोक महतो, प्रदीप महतो, समाजसेवी हेमसागर प्रधान, युवा जागृति क्लब रेंगोगोड़ा के भोलानाथ प्रधान समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है