Saraikela News: ज्योति हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

कुचाई : विद्या ज्योति स्कूल का एनुवल स्पोट् र्स मीट आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:28 AM
an image

खरसावां.कुचाई के सियाडीह स्थित विद्या ज्योति स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खेलकूद का उद्घाटन कर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी है. विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को खेल में अनुशासित होकर खेलने की अपील की. कहा कि अनुशासन ही मंजिल पर पहुंचाने में सहायक होगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने की बात कही. विद्यार्थी मन लगा पढ़ाई कर कॉलेज का नाम रोशन करें. स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर एलेक्स डार्विन ने छात्रों के शारीरिक, भावनात्मक विकास सहित उनके समग्र विकास को पोषित करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया.

विधायक ने मार्च पास्ट की सलामी ली

विद्या ज्योति स्कूल का एनुवल स्पोट् र्स मीट में बच्चों ने स्कूल बैंड के साथ रंगारंग मार्च पास्ट निकाली. विधायक दशरथ गागराई ने मार्च पास्ट की सलामी ली. मौके पर छात्रों ने स्प्रिंट, रिले और ड्रिल सहित विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में अपने एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया. स्कूल के अंतर हाउस प्रतियोगिताओं में ज्योति हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. विधायक ने एनुवल स्पोट् र्स मीट विजेताओं को पदक व ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर रेव. फादर एल्विन सीवी, प्रधानाध्यापक फादर एलेक्स डार्विन, धमेन्द्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version