Seraikela News : तीरंदाज सुमन गोप को दो व माधव बिरुवा को एक कांस्य पदक
सीनियर नेशनल इंडियन राउंड आर्चरी चैंपियनशिप में जिला को तीन पदक
खरसावां. जमशेदपुर में आयोजित 31वीं एनटीपीसी सीनियर नेशनल इंडियन राउंड आर्चरी चैंपियनशिप में जिले के दो तीरंदाजों ने तीन कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. इंडियन राउंड के बालिका वर्ग में तीरंदाज सुमन गोप ने व्यक्तिगत स्पर्द्धा में कांस्य तथा टीम इंवेंट में एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. वहीं, बालक वर्ग के मिक्स टीम इवेंट में माधव बिरुवा ने एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में समापन के दौरान भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया. तीरंदाजों की उपलब्धि पर सरायकेला-खरसावां जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा मीरा मुंडा ने बधाई दी. मौके पर भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत मोहंती, कोच बीएस राव, शिव कुमार कुंभकार, रजनी पात्रो आदि मौजूद रहे. मालूम हो कि तीरंदाज सुमन गोप खरसावां के मांदरुसाई गांव की रहने वाली है. खरसावां के दामादिरी मैदान में तीरंदाजी का अभ्यास करती है. तीरंदाज माधव बिरुवा दुगनी स्थित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का तीरंदाज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है