Seraikela News : आशीष स्पोर्टिंग को हरा आयुष ब्रदर्स बना विजेता
सीनी के सरमाली में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को मिले 1.10 लाख रुपये
खरसावां.सीनी के सरमाली में अन्नपूर्णा क्लब की ओर से शुक्रवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 16 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आशीष स्पोर्टिंग क्लब, जमशेदपुर को हरा कर आयुष ब्रदर्स की टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई, बासंती गागराई, विनोद बिहारी कुजूर, मिलु सरदार ने पहले से चौथे स्थान तक की टीमों को पुरस्कृत किया. चार टीमों के बीच 2.70 लाख रुपये के नकद पुरस्कार का वितरण किया गया. विधायक ने प्रतियोगिता के विजेता आयुष ब्रदर्स की टीम को 1.10 लाख रुपये, उपविजेता आशीष स्पोर्टिंग क्लब, जमशेदपुर टीम को 80 हजार, तीसरे सिंहभूम टाइगर क्लब व चौथे पूजा स्पोर्टिंग क्लब चांडिल की टीम को 40-40 हजार रुपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही कई आकर्षक पुरस्कार भी बांटे गये.
खेल व खिलाड़ियों का विकास प्राथमिकता में शामिल : गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास प्राथमिकता में शामिल है. खेल के मामले में यह क्षेत्र काफी उर्वर रहा है. क्षेत्र के खिलाड़ियों को उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाया जायेगा. इसमें राज्य सरकार की खेल नीति भी सहायक होगी. मौके पर राजू हेंब्रम, संतोषी सरदार, मिलु सरदार, उत्तम सिंहदेव, बनबिहारी महतो, परमेश्वर सरदार, प्रफुल्ल महतो, कृष्णा मंडल, अश्विनी मंडल, भगत महतो, श्रीपति सरदार, विकास महतो, मंगल महतो, प्रकाश मंडल, दिनेश सरदार, दीनबंधु सरदार, आदि उपस्थित रहे.सरमाली में टुसू प्रदर्शनी आयोजित
सीनी के सरमाली में टुसू मेला का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने टुसू प्रतिमाओं के साथ पारंपरिक नृत्य किया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है