Loading election data...

बाबूलाल मरांडी ने खरसावां में की चुनावी सभा, झामुमो पर साधा निशाना, केंद्र की गिनाई उपलब्धियां

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खरसावां में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दाैरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार द्वार किए गए कामों को गिनवाया.

By Kunal Kishore | May 9, 2024 6:10 PM

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी गुरुवार को खरसावां के हरिभंजा में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा की पिछले दस वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है. गरीबों के लिये मुफ्त अनाज, आवास, बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित करते हुए विकास योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचाया. दूसरी ओर राज्य की झामुमो-कांग्रेस की सरकार पिछले चार वर्षो से राज्य के संसाधनों का दोहन करने में जुटी हुई है.

झारखंड पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की देन : मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही दल उलजुलूल बातें कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है. परंतु जनता इनके बातों में आने वाली नहीं है. अपने हित में चुनाव लडने वालों को खूंटी की जनता सबक सिखायेगी. इन्हें झारखंडियों की चिंता नहीं है. अगर ये दल झारखंड के हितैषी होते, तो झारखंड अलग राज्य कब का बन चुका होता. भाजपा को झारखंडियों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश भाजपा व पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी की देन है.

Also Read : बाबूलाल मरांडी के हेलीकॉप्टर की जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सके दुमका

सिर्फ सांसद नहीं, बल्कि मंत्री बनाने के लिये वोट करेगी खूंटी की जानता

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खूंटी की जनता इस बार सिर्फ सांसद चुनने के लिये नहीं बल्कि मंत्री बनाने के लिये वोट करेगी. ऐसे सौभाग्य सबको नहीं मिलता. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार हर बूथ पर दस फिसदी अधिक मतदान बढ़ाने पर जोर दिया. कार्यकर्ताओं से अगले दो दिनों तक जन संपर्क कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने की अपील की.

देश को मोदी की गारंटी पर है भरोसा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज देश की चिंता किसी व्यक्ति को है, तो वह हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री ने गारंटी दी है कि 2024 में शपथ ग्रहण के बाद तीन करोड़ नये प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेंगे. साथ ही 2029 तक लोगों को मुफ्त राशन दिया जायेगा. देश में भूख से किसी व्यक्ति की मौत नहीं होगी.

झूठ की राजनीति करने वालों को जनता सबक सिखाएगी : मीरा मुंडा

सम्मेलन में वरीय नेत्री मीरा मुंडा ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता गांवों में झूठी बातें कह कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है. झूठ की राजनीति करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि देश को आजादी के पूर्व विदेशियों व आजादी के बाद कांग्रेसियों ने लूटा. इस चुनाव में भाजपा खूंटी के सभी छह विस क्षेत्रों में जीत दर्ज करेगी.

Also Read : झारखंड : बाबूलाल मरांडी ने सीएम चंपाई सोरेन को लिखी चिट्ठी, गोपनीय पत्र की CBI से जांच कराने की मांग

Next Article

Exit mobile version