शहीद पार्क के अंदर झंडा-बैनर ले जाने पर रोक

खरसावां के शहीद दिवस को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि दिउरी के पूजा के बाद आम लोग देंगे श्रद्धांजलि देंगे. कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी से निगरानी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:24 AM

23 केएसएन 5 : बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी, एडीसी व अन्य 23 केएसएन 6 : बैठक में पहुंचे शहीद स्मारक समिति के सदस्य व जन प्रतिनिधि 23 केएसएन 7 : शहीद पार्क का निरीक्षण करते डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी संवाददाता, खरसावां खरसावां में एक जनवरी को आयोजित होने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को शहीद पार्क में डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शहीद दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रमों पर बिंदुवार चर्चा की गयी. एक जनवरी को सबसे पहले दियुरी (पुजारी) विधिवत रूप से पूजा करेंगे. इसके बाद श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम शुरू होगा. बैठक में बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई कई मंत्री, सांसद व विधायकों के पहुंचने की संभावना है. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इस पर भी ध्यान दिया जायेगा. लोग कतारबद्ध होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. बैठक में कार्यक्रम के बेहतर संचालन, विधि व्यवस्था, यातायात परिचालन, सुरक्षा संधारण के साथ पार्क के आसपास पानी, शौचालय, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी व शहीद स्मारक समिति से जुड़े सदस्य उपस्थित थे. मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की होगी तैनाती बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि शहीद पार्क में प्रवेश व निकासी के लिये अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी. मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. समिति की ओर से 350 वालंटियर्स तैनात किये जायेंगे. शहीद पार्क में जूता-चप्पल ले जाना पूर्णता वर्जित रहेगा. अलग-अलग स्थान पर चप्पल-जूता स्टैंड बनाया जायेगा. पार्क के बाहर नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. केरसे मुंडा चौक से डाक बांग्ला तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का तोरणद्वार नहीं लगाने व शहीद पार्क के अंदर झंडा-बैनर लेकर नहीं जाने की अपील की गयी. इस दौरान पार्क के आस-पास वाली सड़कों की ससमय सफाई करने, कार्यक्रम के पूर्व सभी सड़कों में आवश्यकता अनुसार पानी का छिड़काव करने, चलंत शौचालय की संख्या में वृद्धि करने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे से कार्यक्रम स्थल की निगरानी करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुणायत, आइटीडीए के पीडी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्द्धन कुमार, एसडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ समीर सावैयां, सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार, डीएसओ सत्येंद्र महतो, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, खरसावां सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, शहीद स्मारक समिति के उमेश बोदरा, मनोज सोय, सावित्री कुदादा, दिउरी विजय बोदरा, मंजू बोदरा, सुनीता तापे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव आदि उपस्थित थे. ——– कोट : — शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. आपसी समन्वय बनाकर कार्य किये जायेंगे. शहीद पार्क की रंगाई-पुताई से लेकर सभी कार्य ससमय पूरा कर लिया जायेगा. -रवि शंकर शुक्ला, डीसी, सरायकेला-खरसावां –शहीद दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी जायेगी. कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. -मुकेश कुमार लुणायत, एसपी, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version