seraikela kharsawan news :. चांडिल प्रखंड के हुमीद-छोटालाखा स्थित बनराज स्टील प्रबंधन ने कर्मियों की मांगों से परेशान होकर कंपनी बंद कर दी है. कंपनी के बाहर प्रबंधन ने नोटिस लगाकर में कहा कि कर्मचारी अपना फाइनल पेमेंट ले लें, अन्यथा कारखाना बंद होने पर प्रबंधन भुगतान के लिए जिम्मेवार नहीं होगा. कंपनी प्रबंधन ने कहा कि इंटेकवेल से पानी नहीं आने, रोड पर पत्थर रखना, समय पर सड़क जाम करना, ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की मांग के कारण कारखाने में काम नहीं हो पा रहा है. कंपनी प्रबंधन इन सभी कारणों से हताश व निराश हो गया है. इस कारण कारखाने को बंद कर दिया गया है.
प्रबंधन कंपनी चलाये, पंचग्राम समिति करेगी सहयोग : आशुतोष
इधर, कंपनी गेट के बाहर शुक्रवार को पंच ग्राम प्रभावित एवं विस्थापित समिति की बैठक जगन्नाथ माझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचग्राम समिति के सदस्यों ने कंपनी को चालू करने के लिए प्रबंधन को हरसंभव सहयोग करने की बात कही. सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने कहा कि उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. प्रबंधन ने कारण बताया कि पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. सड़क पर पत्थर डालकर जाम कर दिया जा रहा है, जिससे कंपनी चलाने में परेशानी हो रही है. आशुतोष बेसरा ने कहा कि समिति चाहती है कंपनी फिर से चले. समिति हरसंभव सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि जो भी लोग कंपनी में नौकरी की मांग कर रहे हैं उन लोगों के साथ समिति बैठक कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी. यदि कंपनी बंद हो जायेगी, तो क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ जायेगी. इस अवसर पर जगन्नाथ मांझी, आशुतोष बेसरा, लखिकांत महतो, समर सिंह, मदन प्रसाद, बबलू बेसरा, प्रकाश बेसरा, बुधु मुर्मू, कामेश्वर बेसरा, सावित्री हांसदा, रीता हेम्ब्रम, आशा मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है