Loading election data...

बार एसोशिएसन चुनाव 7 मई को, 203 मतदाता करेंगे वोट

सरायकेला बार एसोसिएशन ने मतदाता सूची जारी कर दी है. इसमें 122 वोटर वोट नहीं दे पायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:44 PM

सरायकेला. सरायकेला बार एसोसिएशन का चुनाव 7 मई को है. इस बार चुनाव में 203 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. एसोसिएशन ने मतदाता सूची तैयार कर जारी कर दी है. सहायक चुनाव पदाधिकारी प्रणव सिंहदेव ने बताया कि बार एसोसिएशन में कुल 203 मतदाता हैं जिसमें करीब 24 महिला मतदाता हैं. बार एसोसिएशन में करीब 122 मतदाता मतदान के लिए योग्य नही हैं. क्योंकि वे एआइबीआइ पास आउट नहीं हैं. साथ ही उनका वोटर लिस्ट में नाम भी नहीं है. इसके कारण वे मतदान नहीं कर पायेंगे.

चुनाव को लेकर बनाये गये दो बूथ

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर दो बूथ बनाये गये हैं, जिसमें आठ मतदान कर्मी रहेंगे. मतदान के बाद ही मतगणना होगी. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में बार काउंसिल से स्टेट बार काउंसिल उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल व अनिल कुमार महतो उपस्थित रहेंगे. साथ ही चुनाव पदाधिकारी अजीत दास, डीडी मिश्रा भी मौजूद रहेंगे. चुनाव बैलेट पेपर से होगा.

चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

सरायकेला बार एसोसिएशन का चुनाव सात मई को है. चुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुरू हो गया है. विभिन्न पदों के लिए खड़े उम्मीदवार मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपने अपने स्तर से जुगत भिड़ा रहे हैं. उम्मीदवार चुनावी एजेंडा के साथ मतदाताओं के बीच जा रहे हैं और चुनाव-प्रचार कर रहे हैं. सरायकेला बार अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रभात कुमार हैं जबकि उनके सामने वरीय अधिवक्ता सुबोध कुमार मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version