Saraikela News : इ पोस में पंचिंग के बाद भी लाभुकों को नहीं मिला राशन

खूंटपानी. बागुसेरेंग, कुचुहातु व गाड़ाहातु के कार्डधारियों की शिकायत पर पहुंचे एमओ, की पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:56 PM

खूंटपानी.खूंटपानी प्रखंड की मटकोबेड़ा पंचायत के बागुसेरेंग, कुचुहातु व गाड़ाहातु गांव के लोगों के लोगों की शिकायत एमओ सुशील कांडेयांग मामले की जांच करने बागुसेरेंग गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने पिछले दिनों डीसी को पत्र लिखकर 8 महीनों से राशन नहीं मिलने की शिकायत की थी. एमओ ने ग्रामीणों से बात कर मामले की जानकारी ली. जांच के बाद एमओ ने बताया कि यहां राशन वितरण में काफी अनियमितता बरती गयी है. उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन उपायुक्त एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को सुपुर्द किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि कुचुहातु के डीलर को आवंटन मिल रहा है. लेकिन महिला समूह अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक राशन नहीं दिया है. इ-पोस मशीन से पर्ची निकालने के बाद भी राशन नहीं दिया गया है. पंचिंग कराने के बाद भी आज-कल व खाद्यान्न आवंटन नहीं होने की बात कहकर टाल-मटोल किया जाता रहा है.

मामले की जांच कर डीलर पर कार्रवाई हो : ग्रामीण

ग्रामीणों ने मांग की कि उक्त सभी महीने का बकाया राशन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 के तहत मुआवजा के साथ सभी कार्डधारियों को दिया जाये. साथ ही कालाबाजारी में लिप्त डीलर के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाये. मौके पर सकारी दोगों, दुर्गाचरण पाड़ेया, जयसिंह बोदरा, अजीत कांडेयांग, मानु होनहागा, सकारी बोदरा, मानकी हेम्ब्रम समेत तीनों गांव के राशन कार्डधारी मौजूद थे.

कोट

ग्रामीणों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई होगी. सुनीला खलखो, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version