11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela kharsawan news: भाजपा से नये कार्यकर्ताओं को जोड़ें कार्यकर्ता : भानु प्रताप

सरायकेला में भाजपा का सदस्यता अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ. पूर्व मंत्री भानु प्रताप साहू ने जिले में तीन लाख नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

फोटो13एसकेएल3व4:उपस्थित अतिथि व उपस्थित भाजपा कार्यकर्त्ता प्रतिनिधि, सरायकेला जिला भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही एवं जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू ने किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि जिला में आज से संगठन महापर्व और सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत कार्यकर्ता जिले के सभी बूथों में जाकर नये लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायेंगे. लोग पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन भी ले सकते हैं. सदस्यता अभियान में तेजी लायें कार्यकर्ता : सुबोध सिंह जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डु ने कहा कि प्रदेश भाजपा कमेटी की ओर से सदस्यता अभियान का आगाज किया गया है. इसके तहत सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला में तीन लाख नये सदस्यों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक नहीं पहुंची मंईयां योजना की राशि : उदय सिंहदेव जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि जिले के दो विधानसभा में पार्टी की हार से कार्यकर्ता मायूस थे. संगठन महापर्व के तहत सदस्यता अभियान को शुरू कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा झामुमो सरकार को उसकी चुनावी वादे को हर समय याद दिलाती रहेगी. उसे भुलने नहीं देगी. 11 तारीख बीत गया, अभी तक मंईयां योजना की राशि महिलाओं के खाते में नहीं गयी है. मौके पर खरसावां विस के पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, अजजा मोर्चा के रमेश हांसदा, विनोद श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, राजा सिंहदेव समेत काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें