राजनगर. राजनगर प्रखंड में कल्याण विभाग की ओर से साइकिल वितरण योजना के तहत स्कूली बच्चों को इन दिनों पूर्ण फिटिंग कर साइकिल नहीं दी जा रही है. इसके कारण बच्चे साइकिल का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. साइकिल लेने के बाद स्कूली बच्चे घर जाने की बजाय साइकिल दुकान पर जाकर पहले उसकी मरम्मत करा रहे हैं. इसके बाद ही घर पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि साइकिल के चक्के में हवा नहीं, तो किसी में बॉल बेरिंग या नट नहीं है. अधूरी फिटिंग कर बच्चों को साइकिल दी जा रही है. आधी-अधूरी फिटिंग साइकिल मिलने से अभिभावकों में नाराजगी है. अभिभावकों का कहना है कि यदि साइकिल देना है तो पूरा ठीक करके दी जाये, ताकि बच्चे अपने घर तक पहुंच सकें. अभिभावकों ने मामले को उच्च पदाधिकारी से इसकी शिकायत करने की बात कही है. अगर शिकायत पर यहां पहल नहीं होती है तो मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे.
बोरे में लाये जाते हैं साइकिल के पाट् र्स
अभिभावकों ने बताया कि आपूर्तिकर्ता की ओर से साइकिल के पाट् र्स बोरे में लाये जाते हैं. यहीं पर गोदाम में साइकिल के सभी पाट् र्स की फिटिंग की जाती है. साइकिल की फिटिंग कुशल मिस्त्री से न कराकर जैसे-तैसे कर दिया जाता है.
एसएस प्लस टू स्कूल में हो रहा साइकिल का वितरण
कल्याण विभाग की ओर से बीते एक सप्ताह से एसटी, एससी, ओबीसी विद्यार्थियों के लिए राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय राजनगर प्रांगण में वितरण किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के लिए राजनगर प्रखंड क्षेत्र के राजनगर सीआरसी, तेलाई सीआरसी, बनकाठी सीआरसी, डुमरडीहा सीआरसी के तहत विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच वितरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है