बाइक बोर्ड से टकरायी, नाना की मौत, नाती गंभीर
सरायकेला प्रखंड कार्यालय के पास सड़क हादसे में नाना की मौत हो गयी, जबकि नाती घायल हो गया. नाना बेटी से मिलने दुगनी गांव जा रहे थे.
सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप बाइक चला रहे राहुल सीट (20) को झपकी आने से अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे बोर्ड से टकरा गयी, जिससे बाइक के पीछे बैठे अनंत बेहरा (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अनंत बेहरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि राहुल को हल्की चोट आने से सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मृतक राजनगर प्रखंड के गाजीडीह गांव का निवासी था. घटना रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राहुल सीट मुसाबनी के पास खड़िदा गांव का रहने वाला है. वह गुजरात में किसी कंपनी में काम करता है. रविवार की सुबह वह गुजरात से अपने मामा घर गाजीडीह पहुंचा था. दोपहर को उसके नाना अनंत बेहरा बाइक से अपनी बेटी के घर दुगनी जा रहे थे. तीन दिनों से ट्रेन में सफर कारण वह थका हुआ था. इसी क्रम में बाइक चलाने के क्रम में राहुल को नींद आ गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड से जाकर टकरा गयी. बाइक में पीछे बैठे अनंत बेहरा के सीने में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. बाइक चला रहे युवक को हाथ-पैर में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है