Saraikela News : पुल की रेलिंग से टकरायी बाइक, युवक की मौत
सरायकेला. बाइक के पीछे बैठा नाबालिग गंभीर रूप से घायल, बाइक में पेट्रोल भरवाने की बात कह घर से निकले थे दोनों
सरायकेला.सरायकेला थाना के कुदरसाई टर्निंग के समीप बाइक स्किड करने से छोटन पूर्ति (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठा नाबालिग बबलू सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने छोटन पूर्ति को मृत घोषित कर दिया. नाबालिग का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की देर रात की है.
मृतक नुआगोड़ा गांव का रहने वाला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नुआगोड़ा गांव का रहने वाला है. सोमवार की रात करीब 10 बजे नाबालिग दोस्त बबलू सोरेन के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने की बात कह घर से निकाला था. रात को वापसी के क्रम में कुदरसाई टर्निंग के समीप उनकी बाइक स्किड कर पुलिया की रेलिंग से टकरा गयी. रात के करीब 2 बजे सरायकेला थाना को कुदरसाई टर्निंग के समीप दो बाइक सवार के गिरे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को सदर अस्पताल ले आयी, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि पुलिस परिजनों को सूचना दे दी गयी है. जबकि बाइक को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है