Saraikela News : खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, मां-बेटा गंभीर
राजनगर : खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, मां-बेटा गंभीर. राजनगर-जुगसलाई मार्ग के रानीगंज के पास हुई दुर्घटना.
राजनगर.राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग के रानीगंज के पास बाइक सवार ने खड़े हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइव सवार मां-बेटे घायल हो गये. एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को राजनगर सीएचसी भेजा गया. घटना शुक्रवार की शाम 6.30 बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार, राजनगर के कृष्णापुर गांव निवासी देवाशीष मुखी (19) एवं उसकी मां द्रौपदी मुखी बाइक (जेएच 05 डब्ल्यू 1870) से अपने घर कृष्णापुर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जैसे ही रानीगंज गांव के पास पहुंचे तो खड़ा हाइवा (जेएच 01 एएल 2852) में पीछे में जोरदार टक्कर मार दी. चोट लगने के बाद वहीं गिर गये. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे तथा एम्बुलेंस को फोन किया. आधा घंटा बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर गंभीर रूप से दोनों घायलों को बाइक से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर ले गये. हाइवा का इंडिकेटर लाइट व गाड़ी के पीछे लगा रिफलेक्टर भी नहीं जल रहा था.…………….
बाजार कर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध को टेंपो ने मारी टक्कर, फरार
सरायकेला.सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर गौरांगडीह के समीप टेंपो ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार राम प्रसाद बारीक (65) को टक्कर मारकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बुजुर्ग को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग गौरांगडीह का निवासी है. शुक्रवार को खरीदारी करने के लिए साइकिल से सरायकेला साप्ताहिक हाट आये थे. शाम को घर लौटने के दौरान सड़क पार करने के क्रम में कांड्रा की ओर जा रही तेज रफ्तार टेंपो ने बुजुर्ग को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया. घटना में बुजुर्ग के सिर में चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है