Seraikela News : टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, चालक फरार

राजनगर. बाटूझोर गांव के पास हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:54 PM

राजनगर. राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर-सोसोमली मार्ग के बाटूझोर गांव में पानी टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार पिटू उर्फ यादव महतो(35) की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, जिला परिषद सदस्य अमोदनी महतो पहुंचे. घटना सोमवार को अपराह्न एक बजे की है.

बाइक से एदल गांव जा रहा था पिंटू

मिली जानकारी के अनुसार, राजनगर थाना के सोसोमली ( चुनुडीह टोला) गांव के पिंटू उर्फ यादव महतो अपनी बाइक से एदल गांव जा रहा था. जैसे ही बाटुझोर गांव पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ( जेएच 05 ए एन 3763) ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार की घटना पर मौत हो गयी. घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. मुआवजे को लेकर परिजनों ने शव को उठाने नहीं दिया. कहा जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक लाश उठाने नहीं देंगे. इसके बाद बीडीओ ने ग्रामीणों से वार्ता की. वार्ता के बाद साउथ इस्ट कम्पनी ने दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये नकद व वार्ता के बाद मुआवजा देने की बात कही है. इसके बाद परिजनों से शव को उठाया. मृतक की पत्नी के अलावा एक बेटा व दो बेटी है. एक बेटी दिव्यांग है. सभी बच्चे छोटे हैं. मृतक ही घर में कमाने वाला था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version