Seraikela news : कारवां बस के धक्के से बाइक सवार राजनगर के युवक की मौत, साथी गंभीर, लाश के साथ सड़क पर बैठे ग्रामीण

राजनगर में एनएच 220 पर तेलाई मोड़ पर हादसा, मृतक की शिनाख्त राजनगर के कुजू कैवर्तसाई निवासी के रूप में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:57 PM

राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच 220) पर तेलाई मोड़ के पास बुधवार को कारवां यात्री बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की शिनाख्त राजनगर के कुजू कैवर्तसाई निवासी लखिन्द्र कैवर्त (22 वर्ष) के रूप में हुई. घटना के बाद घायल आकाश कैवर्त को टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर आवागमन को बाधित कर दिया. सड़क जाम के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी. घटना दोपहर ढाई बजे की है.

बाइक को 200 मीटर तक घसीटते ले गयी बस

जानकारी के अनुसार, कारवां यात्री बस (जेएच 05 बीएल 7277) टाटा (जमशेदपुर) की ओर जा रही थी. तेलाई मोड़ के पास मोटरसाइकिल (जेएच 06 आर 8422) पर सवार लखिन्द्र कैवर्त व आकाश कैवर्त को अपनी चपेट में ले लिया. लखिन्द्र व आकाश दूर फेंका गये. लखिन्द्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी. आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. वही, कारवां बस ने मोटरसाइकिल को लगभग दो सौ फीट तक घसीटा. बस के चालक ने यात्री व बस को लेकर राजनगर थाना पहुंचाया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

एसडीपीओ व अंचलाधिकारी पहुंचे, मांग पर अड़े ग्रामीण

सड़क जाम की जानकारी पाकर एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, इंस्पेक्टर एस पी गुप्ता, थाना प्रभारी अमीश कुमार, पोटका पंचायत के मुखिया पति सुपाई जारिका, जोनबानी पंचायत के मुखिया नमिता सोरेन ने सड़क जाम करने वालों के साथ वार्ता की. ग्रामीणों ने कहा कि कारवां बस मालिक व चालक को लायें. इसके बाद जाम हटेगा. लोगों ने रुंगटा माइंस की गाड़ी सड़क किनारे खड़े करने का विरोध किया. सड़क किनारे गाड़ी खड़ी होने से दुर्घटना हो रही है. कम्पनी गाड़ी को पार्किंग में रखे.

केतुंगा मोड़ पर बाइक से गिरा युवक गंभीर

चांडिल. नीमडीह थाना क्षेत्र के केतुंगा मोड़ के पास बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की. फोन नहीं लगने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच पायी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नीमडीह पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस करीब 12 बजे घटना स्थल पर पहुंची. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में ले जाकर भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version