Saraikela News : डॉक्टर की कार से बाइक सवार युवती का पैर टूटा
सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप हुई दुर्घटना, घायल को बीच रास्ते में कार से उतार डॉक्टर चली गयी
सरायकेला.सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप कार (जेएच11यू- 6247) ने बाइक सवार युवती को ठोकर मार दी. इसमें बाइक सवार युवती पूर्णिमा मुखी (25) का पैर टूट गया. कार पर डॉक्टर का लोगो लगा हुआ था. उसपर एक महिला सवार थी, जो खुद को सदर अस्पताल का चिकित्सक बता रही थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा कार सवार महिला से युवती का इलाज कराने का दबाव बनाया. इसके बाद महिला घायल युवती को कार में बिठाकर सदर अस्पताल लेकर आ रही थी. अस्पताल पहुंचने से कूद दूर पहले ही महिला चिकित्सक ने घायल युवती को अपनी मीटिंग की बात बताकर बीच रास्ते में ही उतार दिया और कार लेकर चली गयी.
घायल युवती मानिक बाजार गांव की रहने वाली
घायल युवती के परिजन एंबुलेंस की मदद से घायल युवती को सदर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने युवती के प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायल युवती मानिक बाजार गांव की रहने वाली है. वह सरायकेला बाजार के किसी ब्यूटी पार्लर में काम करती है. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने भाई के साथ पार्लर जा रही थी. इसी दौरान सरायकेला प्रखंड कार्यालय के पास कार से टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है