खरसावां.
खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को खरसावां विस क्षेत्र के चामारु, रंगामाटिया, झापुडागुडा व लाल बाजार में जनसंपर्क किया. वहीं, खरसावां राजवाड़ी में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह बरगद है, जिसके तले घास भी नहीं पनपती है. उन्होंने विपक्ष के संविधान बदलने की बात को एक भ्रम बताया. कहा कि संविधान कोई कुर्ता-कमीज नहीं, जिसे जब चाहे बदल दिया जाये. संविधान देश का विधान है. इसके मूल भावना को कोई नहीं बदल सकता है. दुष्प्रचार व एजेंडा विहीन राजनीति करने वालों से देश को बचाना है. अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार के दस साल की उपलब्धियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो काम किया, वह सब के सामने है. आपका अधिकार कोई छीन नहीं सकता. इसकी गांरटी मैं लेता हूं. जो भी स्थानीय मुद्दे हैं, उसे दूर कर लिया जायेगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि इंडी गठबंधन बगैर दूल्हे की बरात है. इनके नेताओं की दोस्ती सांप और मेंढ़क जैसी है. कांग्रेस ने हमेशा अपने सहयोगी दलों का दोहन किया है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भड़का कर वोटर कार्ड जलाने वाले आज खुद चुनाव लड़ रहे हैं. खरसावां व खूंटी की जनता सबक सिखायेगी. इस दौरान मंगल सोय, विजय महतो, अशोक षाडंगी, उदय सिंहदेव, मीरा मुंडा, जींगी हेंब्रम, सावित्री बानरा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है