विपक्ष का गठबंधन ठगबंधन, जनता को गुमराह कर रहा झामुमो : गीता कोड़ा

सरायेकला शहरी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 12:04 AM

सरायकेला.

सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सरायकेला शहरी क्षेत्र के विभिन्न टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिलकर भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया. साथ ही केंद्र में सशक्त भारत के निर्माण के लिए भाजपा का साथ देने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नोरोडीह, राजबांध, सरगीडीह, हंसाउडी, देहुरीडीह, इंद्रटांडी में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों को संबोधित करते हुए गीता ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन ठगबंधन है. झामुमो झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों की चिंता है, जिसके कारण उन्होंने न सिर्फ करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध करायी, बल्कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक मुफ्त में इलाज की व्यवस्था कराने का काम किया. इससे आज लाखों लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की झामुमो सरकार खुद जुमलेबाजी कर रही है. चुनाव के समय स्थानीय नीति सहित नौकरी देने का वादा करने वाला झामुमो पिछले पांच वर्षों में एक भी युवा को नौकरी नहीं दे पायी. युवाओं को झूठ बोल कर गुमराह करने का काम किया जा रहा है. जनसंपर्क में भाजपा नेता गणेश महाली, मनोज चौधरी, रमेश हांसदा, सोहन सिंह, सुमित चौधरी, राजकुमार सिंह, रीता दुबे, किशोर पट्टनायक, नगरध्यक्ष बद्री दारोघा, बीज दत्ता, सूर्या देवी सहित काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.

मोदी ने देश को मान-सम्मान बढ़ाया

झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया गया. प्रचार अभियान के दौरान भाजपाइयों ने कहा कि मोदी ने देश को मान सम्मान दिलाया है. मोदी के राज में आमजनों तक विकास पहुंच रहा है. केंद्र सरकार को महिला, गरीब किसान एवं युवाओं की विशेष चिंता है. इसलिए किसान सम्मान निधि देकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है. युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है. चुनाव प्रचार में भाजपा के प्रताप कटियार, पप्पू महतो, चंद्रमोहन तियू, नित्यानंद खंडाइत, रामचंद्र खंडाइत, मधु खंडाइत, गणेश दास, जयंत खंडाइत, लक्ष्मी देवी, धीरज चौधरी, रेखा चौधरी , उमा चौधरी, रेणु चौधरी, संजू चौधरी, पदम चौधरी, शुरू देवी मुक्ता चौधरी , संचारी चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version