saraikela news : आदिवासी वोट शिफ्ट कराने में विफल रही भाजपा, ग्रामीण क्षेत्रों में झामुमो का चला तीर
सरायकेला विधानसभा में आदित्यपुर शहरी क्षेत्र बना झामुमो की हार का कारण
सरायकेला विधानसभा में आदित्यपुर शहरी क्षेत्र बना झामुमो की हार का कारणसरायकेला. 24 साल बाद सरायकेला सीट पर भाजपा कब्जा जमाने में सफल रही. वहीं, झामुमो को अपनी परंपरागत सीट पर राज्य गठन के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा. सरायकेला सीट पर शहरी क्षेत्र में भाजपा का दबदबा रहा, तो ग्रामीण में झामुमो को एकतरफा वोट मिला है. शहरी क्षेत्र में भाजपा ने 44 हजार वोट से लीड किया. वहीं ग्रामीण में झामुमो को करीब 24 हजार वोट की बढ़त मिली. फिर भी झामुमो भाजपा का विजयी रथ नहीं रोक सकी. सरायकेला विधानसभा में राजनीतिक दलों को मिले मतों को देखें, तो भाजपा सरायकेला विस में भी आदिवासी वोट को शिफ्ट कराने में विफल रही. मुख्यत: हो व संताल बहुल इलाकों में झामुमो का बेहतर पोजिशन रहा.
आदित्यपुर व आरआइटी में भाजपा को मिले 58,576 वोट
आदित्यपुर व आरआइटी में कुल 85,576 लोगों ने मतदान किया था. इसमें 58576 वोट यानी 68 प्रतिशत वोट भाजपा को मिले. जबकि झामुमो के पक्ष में महज 18672 मत यानी 22 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ. आदित्यपुर शहरी क्षेत्र की एकतरफा वोट ने भाजपा की जीत की नींव रखी.आदित्यपुर शहरी क्षेत्र बना गणेश की हार का कारण
झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली की हार का कारण आदित्यपुर शहरी क्षेत्र रहा. लगातार दो चुनावाें में गणेश महाली को आदित्यपुर क्षेत्र से वोट नहीं मिलना बताया जा रहा है. वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को करीब इस क्षेत्र से 10 हजार की लीड मिली थी, जिससे उस समय झामुमो प्रत्याशी रहे चंपाई सोरेन आराम से बराबरी करते हुए बढ़त हासिल कर ली थी. इस बार आदित्यपुर शहरी क्षेत्र ने भाजपा को 40 हजार की बढ़त देकर जीत की इबारत लिख दी. गम्हरिया पूर्वी में भाजपा को मामूली 1864 वोट की बढ़त मिली.राजगनर, सरायकेला ग्रामीण व गम्हरिया पश्चिमी में झामुमो को मिली बढ़त
विस चुनाव में राजनगर में झामुमो ने 41085 वोट हासिल किया. जबकि भाजपा को 24705 मत मिले. झामुमो ने राजनगर प्रखंड में 16,380 वोट की बढ़त ली. गम्हरिया पश्चिमी में झामुमो को 2997 व भाजपा को 2337 मत मिले.सरायकेला नगर में भाजपा, तो ग्रामीण में झामुमो आगे
सरायकेला नगर में जहां भाजपा आगे रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में झामुमो भाजपा से काफी आगे रही. यहां झामुमो को 7056 वोट अधिक मिले. वहीं शहरी क्षेत्र में भाजपा को झामुमो की अपेक्षा अच्छा लीड मिला था.झामुमो की हार में जेएलकेएम बना बड़ा फैक्टर
सरायकेला विस में झामुमो की हार में जेएलकेएम बड़ा फैक्टर बना. जेएलकेएम को अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में ही वोट मिले. सरायकेला विस में जेएलकेएम लगभग 39 हजार वोट लाकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी. इसमें ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर वोट प्राप्त हुए. ग्रामीण क्षेत्र में वोट जेएलकेएम को मिलने के कारण झामुमो को अधिक नुकसान हुआ, जो उनकी हार का कारण बना.किसको कितने वोट मिले
प्रखंड भाजपा झामुमो जेएलकेएम आदित्यपुर 36232 10393 3578आरआइटी: 22344 8279 1913गम्हरिया पूर्वी: 20613 18749 8692सरायकेला नगर: 5013 2393 284सरायकेला प्रखंड: 6939 13995 3877राजनगर पूर्वी: 13636 18046 10896राजनगर पश्चिम 11069 23069 6432————————————सरायकेला विस का वोट शेयर
भाजपा: 44.27 प्रतिशतझामुमो:36.69 प्रतिशतजेएलकेएम:14.85 प्रतिशतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है