16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : बिवेंश एफसी को हराकर ब्लैक ईगल बना विजेता

खरसावां के गोपालपुर में 48 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता

खरसावां/बड़ाबाम्बो. खरसावां प्रखंड की कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर में जनहित संघर्ष समिति ने फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. 48 टीमों के बीच खिताबी जंग हुई. फाइनल में बिवेंश एफसी को हराकर ब्लैक ईगल की टीम विजेता बनी. समापन समारोह में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र मिश्रा, समाजसेवी बासंती गागराई आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. विजेता ब्लैक ईगल को 80 हजार, उप विजेता बिवेंश एफसी को 50 हजार व तीसरे स्थान पर रहे जय झारखंड एफसी को 30 हजार रुपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. चौथे स्थान पर नमन एंड आयन इलेवन, पांचवें स्थान पर रहे आहन ब्रदर्स व छठे स्थान पर रहे अभियांश एफसी की टीम को 15-15 हजार रुपये नगद राशि के साथ पुरस्कृत किया गया.

खेल व खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकता : विधायक

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी रहे हैं. खेल की महत्ता को समझते हैं. इस कारण वह व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. राज्य सरकार की खेल नीति खिलाडियों को आगे बढ़ाने में सहायक होगी.

मौके पर चिंतामणि महतो,नायडू गोप, सूरज महतो,विजय महतो, रानी बानरा, ऋषिकेश महतो, रामरतन महतो, कलिया जामुदा, लालसिंह सुरेन, रास रंजन महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें