घरों की दीवारों में आयी दरारें
चांडिल.
चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा गांव के पास सड़क निर्माण को लेकर ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से एनएच-33 पाटा गांव के समीप चट्टानों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग का उपयोग हो रहा है. इससे पाटा गांव के कई घरों में दरारें आ गयी हैं. घरों की दीवारें हिल रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने हैवी ब्लास्टिंग करने को लेकर गांव वालों को इसकी कोई सूचना तक नहीं दी जाती है. ग्राम प्रधान शंभू बेसरा ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी थाना के माध्यम से ग्रामीणों को धमकाती है. गांव नजदीक होने के कारण कंस्ट्रक्शन कंपनी को केमिकल विस्फोट से ब्लास्टिंग कर पत्थरों को तोड़ना चाहिए, लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी जबरन हैवी ब्लास्टिंग कर पत्थरों को तोड़ा जा रहा है. इस विषय को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को भी ज्ञापन देकर सूचना दी गयी. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है