26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वर्गों को समान रूप में न्याय देना हमारे कर्तव्य : एडीजे वन

सरायकेला: सशक्तीकरण सह विधिक जागरूकता शिविर में 2.85 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

सरायकेला. डालसा व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सरायकेला स्थित सामुदायिक भवन स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय सशक्तीकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम चौधरी एहसान मोइज व उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार उपस्थित थे. एडीजे वन एहसान मोइज ने कहा कि न्याय सबके लिए है, सभी वर्गों को समान रूप में न्याय देना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों तक नि:स्वार्थ सेवा पहुंचाई जा रही है. उन्होंने आगामी 13 जुलाई को होने वाले नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने, सरकार की विभिन्न योजनाओं, विक्टिम स्कीम, एमएसीटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को दी. वहीं, बरदियार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि लोग उन योजनाओं का लाभ मिल सके.

शोषित वंचित परिवार को न्याय दिलाने को हो रहा कार्यक्रम : एसडीओ

एसडीओ सुनील प्रजापति ने कहा की विकास की जो भी योजनाएं हैं, उसमें आमजनों का हक है, जिसका लाभ देने के लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है. आम जनों के हक व शोषित वंचित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम कर रहे हैं, ताकि लोगों को लाभ मिल सके. मौके पर डालसा सचिव तौसिफ मेराज़, जलेश कबि, डीएसपी प्रदीप उरांव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक भी मंचन किया गया. मौके पर बीडीओ यस्मिता सिंह के अलावे कई न्यायिक पदाधिकारी व प्रसासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

2.85 करोड़ की परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित 216 लाभुकों के बीच 2.85 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जिले में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच लगभग 15 करोड़ से अधिक परिसंपत्तियों का वितरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें