11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमलगम स्टील : ट्रक चालक की पिटाई व माल में हेराफेरी का मामला दर्ज

कांड्रा थाना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया

सरायकेला. कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम स्टील कंपनी के सुरक्षाकर्मियों पर ट्रक चालक रंजीत कुमार रावत को दो दिनों तक बंधक बनाकर पिटाई का आरोप लगा है. ट्रक चालक रंजीत कुमार रावत ने अमलगम स्टील के गार्ड इंचार्ज तारक नाथ तिवारी, मृत्युंजय व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर तारक नाथ तिवारी ने रंजीत कुमार रावत व ट्रक मालिक के खिलाफ ट्रक में लोड माल में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ट्रक खाली करने के लिए बुलाकर पीटा : चालक

ट्रक चालक के अनुसार, 14 मई को नरभेराम पावर एंड स्टील कंपनी बड़बिल से आयरन फाइंस लोडकर कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी आया था. 19 मई को यार्ड के अंदर माल खाली करने बुलाया गया. इस दौरान तारक नाथ तिवारी, मृत्युंजय व अन्य चार-पांच लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इसकी जानकारी दूसरे ट्रक चालकों को हुई, तो सभी ट्रक चालक मिलकर रंजीत कुमार रावत को कंपनी से लेकर कांड्रा थाना पहुंचे. पुलिस को पूरी जानकारी दी. ट्रक चालक खून से लथपथ था. उसके शरीर के कई हिस्सों में पिटाई करने के निशान थे.

ट्रक चालक व मालिक ने माल में हेरा-फेरी की : तारकनाथ

दूसरी ओर इंचार्ज तारकनाथ तिवारी ने ट्रक चालक व ट्रक के मालिक पर ट्रक में लोड माल में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जो ग्रेड का माल कंपनी ने बड़बिल से मंगाया था, वह माल कंपनी पहुंचा ही नहीं. बीच रास्ते में ट्रक चालक ने उक्त ग्रेड का माल उतार दिया. घटिया माल लेकर कंपनी पहुंचा.

जांच कर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक ने बंधक बनाकर पिटाई का आरोप लगाया है. वहीं कंपनी के तारकनाथ ने घटिया ग्रेड का माल कंपनी लाने का आरोप चालक व ट्रक मालिक पर लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें