घाटशिला : झामुमो की रैली में भाग लेने जा रही बस अनियंत्रित, 12 लोग घायल
डुमरिया से घाटशिला आ रही बस पुलिया से टकरायी, बस चालक फरार
मुसाबनी. घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में आयोजित झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन की रैली में भाग लेने जा रहे मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के ग्रामीणों की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बस सवार लगभग एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, हादसे में गुंमदीबेड़ा के तोगिर देवगन (45) का दायां हाथ फ्रैक्चर, गोमया बानरा (60) का दांत टूट गयी है. वहीं, कई को कमर, पांव और चेहरे में चोट लगी है. दुर्घटना की सूचना पाकर फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया परमात्मा बानरा सहयोगियों जयपाल मुर्मू ,सुनील गागराई, शंकर सोरेन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को बुलाया. लेकिन समय पर 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर मुखिया ने घायलों को अपने स्तर से वाहन की व्यवस्था कर मुसाबनी सीएचसी केंदाडीह पहुंचाया. दुर्घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष, सावन टुडू, लक्ष्मण मुर्मू , सिदो हेंब्रम के साथ सीएचसी पहुंचे और दुर्घटना में घायलों के इलाज की व्यवस्था करायी. घायलों का इलाज डॉ विवेक मिश्रा, डेंटिस्ट डॉ अंजलि ने किया. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
बस के पुलिया से टकराने के बाद अगला पहिया हुआ अलग
मालूम हो कि नेतराबेड़ा, गुमदीबेड़ा और कोचासाई के लगभग 40 ग्रामीण बस से घाटशिला मेंं आयोजित चुनावी सभा में जा रही थी. गुमदीबेड़ा के पास बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे की छोटी पुलिया के दीवार से टकरा गयी. इससे बस का अगला पहिया अलग हो गया और बस सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. धक्के से बस पर सवार ग्रामीण चोट लगने से घायल हो गये. ग्रामीणों की चीख पुकार मची. बस चालक और रैली में जा रहे लोग घायल ग्रामीणों को छोड़कर घटनास्थल से भाग गये. हादसे में दोरमा देवगम (45) , जगाई बोदरा (27), जीगी बोदरा (38), मालती देवगम (65) के पांव में चोट लगी है, जवनी देवगन (24) के चेहरे में चोट लगी है. नेतराबेडा के राय हेंब्रम (53) की कमर में चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है