Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वापस लौटेंगे झामुमो में? कोल्हान टाइगर ने कर दिया अपना स्टैंड क्लियर

Champai Soren: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झामुमो में वापस नहीं लौटने की बात कही है. सोशल मीडिया एक्स के जरिये ने उन्होंने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरा उस पार्टी में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है.

By Sameer Oraon | December 29, 2024 10:48 AM

सरायकेला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है वह अपनी पुरानी पार्टी में वापस नहीं लौटेंगे. ये बातें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखी हैं. कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई ने कहा है कि मैं जहां हूं, भविष्य में भी वहीं रहूंगा. मेरा उस पार्टी में वापस लौटने का इरादा नहीं है.

मुझे बदनाम करने की साजिश: चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि फिर एक बार कुछ न्यूज पोर्टल द्वारा झूठी अफवाहें फैलायी जा रही हैं. एक साजिश के तहत बार बार ऐसा करके समर्थकों में भ्रम पैदा करने और मुझे बदनाम करने की कोशिश की जाती है. मैं बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहना चाहूंगा कि मैं जहां हूं भविष्य में भी वहीं रहूंगा. किसी भी परिस्थिति में मेरा उस पार्टी में लौटने का कोई इरादा नहीं है.

चंपाई सोरेन से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद भी लगाये जा रहे झामुमो में वापस लौटने के कयास

बता दें कि चंपाई सोरेन को लेकर विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद भी झामुमो में वापस लौटने के कयास लगाए जा रहे थे. इस खंडन भी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के जरिये किया था. उन्होंने कहा था कि पुराने वीडियो के जरिये लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. भाजपा में शामिल होने का मेरा फैसला कोई गलती नहीं बल्कि सोच समझ कर लिया गया निर्णय है. आप हजार साजिश कर लें, लाख अफवाहें फैला लें, लेकिन एक बार जिस राह को छोड़ दिया, उस पर वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है.

Also Read: Kal ka Mausam: झारखंड के इन जिलों कल छाया रहेगा कुहासा, 10 डिग्री से नीचे जा सकता है न्यूनतम तापमान

Next Article

Exit mobile version