चंपाई दा जहां खड़े होंगे, आदिवासियों का वोट वहीं गिरेगा, बोले महुलडीह और जिलिंगगोड़ा के लोग

Champai Soren News: कोल्हान टाइगर के भाजपा में शामिल होने से पहले उनके क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उनके नेता चंपाई सोरेन हैं. वह जहां रहेंगे, वोट वहीं पड़ेगा.

By Mithilesh Jha | August 30, 2024 3:24 PM

Champai Soren News: 44 साल के बाद पहली बार सरायकेला-खरसावां जिले के महुलडीह में फिजा बदली-बदली-सी है. हर जगह, मोड़ पर, चौक-चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बैनर-पोस्टर लगने लगे हैं. पूरे क्षेत्र का भगवाकरण हो गया है. इस क्षेत्र के लोग मीडिया को देखते ही जय श्रीराम के नारे लगाने लगते हैं.

ग्रामीण बोले- हमारा एक ही नेता है, चंपाई सोरेन

गांव में मौजूद लोगों ने कहा कि हमारा एक ही नेता है. चंपाई सोरेन. जिस तरह उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया, वह ठीक नहीं लगा. अब सभी ने ठाना है, फिर से चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना है. गांव के लोग चंपाई सोरेन के लौटने पर उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं.

झामुमो का कार्यालय भी भगवा रंग में रंग गया

झामुमो का वर्षों पुराना कार्यालय भी अब भगवा रंग में रंग गया. इस कार्यालय की स्थापना झारखंड आंदोलनकारी सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने की थी. इस कार्यालय में उनकी तस्वीर भी लगाई गई है. शुक्रवार देर शाम को कोल्हान टाइगर अपने घर लौटेंगे.

कोल्हान से सैकड़ों वाहन में भरकर रांची पहुंचे चंपाई समर्थक

रांची में चंपाई सोरेन के सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पोटका, पटमदा, घाटशिला, सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया, चाईबासा समेत कोल्हान से सैकड़ों वाहनों में भरकर उनके समर्थक रांची पहुंचे. सभी वाहन महुलडीह कार्यालय से रवाना किये गये.

7-8 सितंबर को होगा बड़ा आयोजन, शामिल होंगे बड़े नेता

चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद वे कोल्हान का दौरा करेंगे. इसके बाद 7-8 सितंबर को सरायकेला-खरसावां एवं गम्हरिया में एक बड़ी सभा का आयोजन होगा. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा सरीखे नेताओं के शिरकत करने की संभावना है.

क्या कहते हैं महुलडीह के लोग

40 वर्षों से दादा के साथ जुड़ा हूं. आस पास गांव के लोग नेताजी को अपना आदर्श मानते हैं. हम लोग उनके लिए हमेशा तत्पर होकर काम करेंगे. नेताजी ने हम लोग के लिए बहुत कुछ किया है.

विशु दोलाई, आम आदमी

नेताजी को हम लोग तब से देख रहे हैं, जब वे साइकिल से गांव का दौरा करते थे और लोगों की समस्या को लेकर वह हर संभव प्रयास कर उनका समाधान करते थे.

जयपाल गोराई, आम नागरिक

जब से मैंने होश संभाला है, तब से सिर्फ एक ही नेता को अपना माना है. वे हैं चंपाई दादा. नेताजी के लिए पूरा गांव खड़ा है. हम लोग उनको दादा-दादा बोलते हैं. दादा को दोबारा मुख्यमंत्री बनायेंगे.

सविता महापात्रो, आम आदमी

जिलिंगगोड़ा की बात छोड़ दे आस पास के गांव के लोग भी दादा के साथ खड़े हैं. हम लोग दोबारा दादा को मुख्यमंत्री बनायेंगे. जिस तरह दादा का अपमान हुआ उसका बदला हम लोग जीत के साथ लेंगे.

गणेश मंडल, आम नागरिक

Also Read

Champai Soren News: चंपाई सोरेन नहीं रहे हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना

क्या ‘झारखंड टाइगर’ खा सकते हैं जेएमएम का वोट बैंक, कोल्हान में कितनी मजबूत होगी बीजेपी?

Next Article

Exit mobile version