चांडिल (सरायकेला खरसावां), हिमांशु गोप: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के टिकर गांव में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया गया. मूसलाधार बारिश के बीच पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने परिवर्तन सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभा में उपस्थित जनसैलाब राज्य की जनता का मूड बता रहा है. पंडाल के भीतर और बाहर छाता लेकर खड़े इन लोगों को देख कर कहा जा सकता है कि प्रदेश में परिवर्तन निश्चित है. कोई ताकत इसे नहीं रोक सकता.
हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर साधा निशाना
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरन और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने परिवर्तन सभा में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को जमकर कोसा और वर्तमान झारखंड सरकार को आदिवासी विरोधी बताया. डेमोग्राफी चेंज, कानून व्यवस्था, रोजगार, पलायन, जमीन लूट जैसे मुद्दों पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बारिश के बाद भी मैदान में डटे थे समर्थक
परिवर्तन सभा के दौरान जमकर बारिश हो रही थी. इसके बावजूद समर्थक डटे थे. टेंट में बारिश का पानी गिरने की वजह से उन्होंने कुर्सी को ही छाता बना लिया और चंपाई सोरेन को सुनते रहे. भींगते हुए भी लोग मैदान में डटे थे.
परिवर्तन सभा में ये भी थे मौजूद
ईचागढ़ प्रखंड के टीकर में परिवर्तन सभा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बिनोद राय, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
Also Read: IIT Dhanbad: यूपी के दलित छात्र को इस वजह से आईआईटी में नहीं मिला एडमिशन, सुप्रीम कोर्ट से जगी उम्मीद
Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की 1.76 लाख किसानों को बड़ी सौगात, 400.66 करोड़ का कृषि लोन माफ