सरायकेला.प्रखंड के पाटाहेंसल मैदान में चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 40 प्लस की 32 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टाटा टेल्को व साहिल एफसी के बीच खेला गया. इसमें टाटा टेल्को की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को नगद 35000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं साहिल एफसी को नगद 25000 रुपये दिये गये. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर व्हाइट डेविल व चौथे स्थान पर सरायकेला टाइगर की टीम रही. इन्हें नगद दस-दस हजार रुपये दिया गया.
महिला में टारगेट एफसी की टीम बनी विजेता
महिला फुटबॉल में टारगेट एफसी व स्टील सिटी के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें टारगेट एफसी की टीम विजयी रही. विजेता को 10 हजार व उपविजेता टीम को नगद पांच हजार रुपये दिया गया. 40 प्लस के प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर लाल मोहन हांसदा, मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र को दिया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे. मौके पर मंगल कांडेयबुरु, कृष्णा हेस्सा के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है