16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में झुलस रहा चांडिल अनुमंडल, पारा 42 डिग्री पहुंचा

सुबह 11 बजे के बाद सड़क पर सन्नाटा, घरों में दुबक जा रहे लोग. मानीकुई ग्रिड में मेंटनेंस के कारण साढे तीन घंटे गुल रही बिजली.

प्रतिनिधि, चांडिल चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. बुधवार को चांडिल का पारा 42 डिग्री पहुंच गया. वहीं मानीकुई ग्रिड में 132 केवीए लाइन का मेंटेनेंस होने के कारण सुबह 8 बजे से करीब 11.30 बजे तक चांडिल में बिजली बाधित रही. करीब साढ़े तीन घंटा बिजली बाधित होने से लोग भीषण गर्मी में घर से निकलकर पेड़ के नीचे डेरा डाल हुए थे. वहीं रात को भी बिजली की आंखमिचौली से चांडिल के लोग परेशान हैं. गर्मी के कारण सुबह 11 बजे तक लोग कामकाज खत्म कर घर में घुस जा रहे हैं. चांडिल स्टेशन, चांडिल बाजार, चौका मोड़, रघुनाथपुर, मिलनचौक आदि बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. शाम चार बजे के बाद लोग घर से निकल रहे हैं. टाटा-पुरुलिया मार्ग एनएच-32 व एनएच-33 पर दोपहर को छोटे व बड़े निजी वाहनों का परिचालन भी कम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें