चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र में टाटा-रांची मार्ग (एनएच 33) पर भुइयांडीह मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांडिल के हारुडीह निवासी मार्शल मांझी (25) के रूप में हुई. घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है. आस-पास के लोगों ने चांडिल थाना में सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक भुइयांडीह से चिलगु की ओर जा रहा था. युवा समाजसेवी शेखर गांगुली ने युवक के क्षत विक्षत शव को सड़क किनारे कर पुलिस का सहयोग किया.
सरायकेला : स्कूटी के धक्के से ट्रक ड्राइवर का पैर टूटा, गंभीर
सरायकेला थाना क्षेत्र के बिरसा चौक पर स्कूटी के धक्के से ट्रक चालक बीरबल साव (49) का पैर टूट गया. वहीं, स्कूटी सवार अमित महतो (35) को भी चोट आयी है. दोनों घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. चिकित्सकों ने ट्रक ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. स्कूटी सवार का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना बुधवार देर शाम करीब 7 बजे की है.जानकारी के अनुसार, बीरबल साव ट्रक लेकर श्री सीमेंट कंपनी जा रहा था. बिरसा चौक पर ट्रक खड़ा कर बादाम खरीदने के लिए नीचे उतरा था. वहीं, दूसरी ओर अमित महतो अपनी पत्नी के साथ बच्चे को दिखाने चिकित्सक के पास गया था. चिकित्सक के आने में देर होने पर पत्नी और बच्चे को वहीं छोड़कर किसी काम से बिरसा चौक जा रहा था. अमित महतो के चेहरे पर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है