Seraikela News : चौका : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

एनएच-33 पर पोड़का के समीप हुई घटना, पुलिस पहुंची, बीच सड़क पर ट्रेलर खड़ा कर चालक फरार, लगा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:04 AM

चौका. चौका थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर पोड़का के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त उरमाल पंचायत के बागालडीह निवासी बाबलू गोप (35 वर्षीय) के रूप में की गयी. घटना सोमवार की शाम करीब 6 बजे की है. घटना के बाद चालक ट्रेलर को खड़ा कर फरार हो गया. सड़क दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग जमा हो गये. इसकी सूचना चौका थाना पुलिस को दी. चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, समाजसेवी खगेन महतो पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ट्रेलर को जब्त कर लिया है.

चौका से अपने घर जा रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, बाबलू गोप चौका से अपने घर बागालडीह बाइक से जा रहा था. उसी दौरान टाटा से रांची की ओर जा रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. मौके पर बाबलू गोप की मौत हो गयी. बाबलू गोप चालक का काम करता था. उसके घर में पत्नी व दो छोटे-छोटे बेटे हैं. सड़क के बीच ट्रेलर खड़ा कर भागने के कारण जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत से सड़क जाम को हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version