Saraikela News : हेमंत सरकार को बाय-बाय करने का समय आ गया : मोहन चरण मांझी

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राजनगर में चंपाई सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:35 PM
an image

सरायकेला/राजनगर.

इस बार झारखंड की हेमंत सरकार को बाय-बाय करना है और एनडीए की सरकार बनानी है. झामुमो ने चंपाई सोरेन को जिस तरह सीएम के पद से हटाकर अपमानित करने का काम किया है, उसका बदला लेने का समय आ गया है. उक्त बातें राजनगर हेलीकॉप्टर मैदान में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. मोहन चरण मांझी ने सोमवार को सरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

बंग्लादेशी घुसपैठिये लूट रहे हैं आदिवासियों की जमीन

ओडिशा के सीएम ने कहा कि झारखंड में बंग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन को लूट रहे हैं. भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को भगाकर आदिवासियों की जमीन को लौटाना है. उन्होंने कहा कि जबसे हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तबसे युवाओं को नौकरी नहीं मिली है. वृद्धा व विधवा पेंशन बंद हो गयी है. भाजपा की सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.

सीएम बनकर विकास करना चाहा, तो हटा दिया : चंपाई सोरेन

प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने कहा कि मैंने अलग राज्य के लिए आंदोलन किया. टाटा स्टील में कई मजदूरों को स्थायी किया. विस्थापितों को हक दिलाया. जब मैं झारखंड का मुख्यमंत्री बना तो विकास करना चाहा, मगर विकास करने के पहले ही मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाकर अपमानित किया गया. झारखंड का भला झामुमो, कांग्रेस व राजद से नहीं होगा. आदिवासियों की हितैषी सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.

कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित

ओडिशा के बारीपदा विधायक सूर्यवंशी सूरज, सारसकोणा के विधायक भादो माझी, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, राजा सिंहदेव, मेघराय मार्डी, सनद आचार्य, हीरालाल सतपथी, रामरतन महतो, दिलीप महतो ने संबोधित किया. मौके पर मुखिया नमिता सोरेन, राजो टुडू, जिला परिषद मालती देवगम, सुलेखा हांसदा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रमेश हांसदा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version