Seraikela News : बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से चौंकाया

राजनगर के एकेडमिक इंग्लिश हाई स्कूल में बच्चों का विज्ञान प्रदर्शनी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:13 AM

राजनगर. राजनगर प्रखंड के शिक्षण संस्थानों, घरों, मुहल्लों व अन्य स्थानों पर सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे उल्लास के साथ की गयी. मौके पर छात्र-छात्राओं ने भक्ति भाव से मां सरस्वती की पूजा की. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. छोटे-छोटे बच्चे सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे. एकेडमिक इंग्लिश हाई स्कूल राजनगर में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण में शहर व ग्रामीण क्षेत्र को तुलना किया. यह दिखाया कि प्रदूषण में शहर व ग्रामीण किस तरह जी रहे हैं. प्रदर्शनी में शुद्ध पेयजल कैसे प्राप्त होता है, बेकार पानी को कैसे खेती में उपयोग किया जाना है. पेड़-पौधे लगाने से मनुष्य को क्या फायदा होता है आदि लोगों को समझाया गया. अभिभावक व अन्य लोगों ने प्रदर्शनी को सराहा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की वैज्ञानिक सोच दिखी. प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिल जाता है. इस प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी का एक साल विद्यालय की ट्यूशन फीस माफ करते हैं. उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version