seraikela kharsawan news: नाटक से बच्चों ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को बताया

चांडिल के दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में रंगारंग वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:50 AM

seraikela kharsawan news:. चांडिल के दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में रंगारंग वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन एसडीओ विकास राय व अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल के एसीजीएम डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.. समारोह में विद्यार्थियों ने बड़ों की अहमियत, पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन के विभिन्न रंगों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी. इसमें प्री नर्सरी से दो तक के बच्चों ने माता-पिता, दादा-दादी व नाना-नानी से प्रति अपनी प्रस्तुति दी. कक्षा तीन से लेकर 5 तक के छात्र-छात्राओं ने जल, वायु, संरक्षण और प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण रोकथाम को नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शाया. इधर कक्षा छठी से 12वीं तक के बच्चों ने जीवन के विभिन्न रसों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा. वहीं अतिथियों ने प्री नर्सरी से 12वीं तक के शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर करने वाले बच्चों को सम्मानित किया. इस दौरान स्कूल की प्राचार्या शंपा बनर्जी ने कहा कि हमें विद्यार्थियों की प्रतिभा और भावनात्मक सोच को देखकर गर्व हो रहा है. हमें उम्मीद है कि इसी तरह की प्रस्तुति से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व जीवन में नैतिक मूल्यों की अहमियत के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी. इस अवसर पर सीओ अमित श्रीवास्तव, प्रबंधक आरके शर्मा प्रदुम्न बेरीवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version