12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मरांगबुरु व जाहेर आयो के चरणों में माथा टेका, पारंपरिक वेशभूषा में आए नजर

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने पैतृक गांव जिलिंगगोडा पहुंचे हुए है. इस दौरान उन्होंने जाहेरथान में पूजा की.

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को अपने पैतृक गांव जिलिंगगोडा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. गांव के बाहर बने हेलीपैड में उतरने के बाद वे सीधे अपने घर पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद पारंपरिक वेशभूषा में बाहा बोंगा कार्यक्रम में जाहेरथान गए. जाहेरथान में मरांगबुरु, जाहेर आयो, लिटा मोंडे व तुरूयको के चरणों में नतमस्तक हुए. उसके बाद देवी देवताओं के आशीष स्वरूप नायके बाबा के हाथों से सारजोम फूल ग्रहण किया. उसने सारजोम बाहा को अपने कानों में लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मरांगबुरु के आशीर्वाद से झारखंड का कल्याण होगा. शहर से लेकर गांव तक चारों ओर विकास ही विकास होगा.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन फिर से सरायकेला में घोषणा कर सकते हैं

आपको बता दें मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन लगातार सरायकेला के दौरों पर जा रहे हैं. इससे पहले भी मुख्यमंत्री सरायकेला के दौरे पर थे. पिछली बार उन्होंने सरायकेला को 334 करोड़ की सौगात दी थी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा था सरायकेला की सौंदर्यीकरण किया जाएगा. छऊ कला के साथ कलाकारों पर भी विशेष ध्यान देने की बात की थी. मुख्यमंत्री ने पांच पार्कों के निर्माण की भी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने पेयजल की सुविधा के लिए पाइपलाइन का शिलान्यास किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें