Seraikela News : एक जनवरी को खरसावां शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने आयेंगे सीएम

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सीएम से मिलकर आमंत्रण दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:49 PM

खरसावां. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. विस क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. आगामी एक जनवरी को खरसावां में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सीएम से शिरकत करने का आग्रह किया. इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हामी भरी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने एक जनवरी को खरसावां पहुंचेंगे. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में सीएम के साथ राज्य के मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे.

500 बेड के अस्पताल व शुरु सिंचाई योजना जल्द पूरा कराने की मांग

विधायक ने मुख्यमंत्री से खरसावां क्षेत्र की दो योजनाओं को प्राथमिकता के साथ जल्द पूर्ण कराने की आग्रह किया. आमदा में अधूरे पड़े 500 बेड के अस्पताल का निर्माण पूर्ण कराने के लिये आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की. अस्पताल के बनने से खरसावां के साथ पूरे कोल्हान के लोगों को लाभ पहुंचेगा. खरसावां के हुडांगदा के पास निर्माणाधीन शुरु सिंचाई योजना जल्द पूरा कराने का आग्रह किया. इस योजना से बड़ी संख्या में किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा. क्षेत्र के किसान सिंचाई व कृषि के मामले में आत्मनिर्भर हो सकेंगे. कई अन्य मुद्दों पर विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ चर्चा की.

खरसावां शहीद पार्क के साफ-सफाई का कार्य तेज

एक जनवरी को खरसावां में होने वाले शहीद दिवस की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर शहीद पार्क की साफ-सफाई से लेकर रंगाई-पुताई का कार्य जोरों पर है. पार्क में फूल लगाने व गमलों को तैयार करने का कार्य चल रहा है. खरसावां बीडीओ प्रधान माझी की देखरेख में पार्क को संवारने का कार्य किया जा रहा है. बीडीओ प्रधान माझी ने बताया कि सभी कार्य को ससमय पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version