Seraikela News : खरसावां शहीद दिवस में सीएम, मंत्री, पूर्व सीएम, सांसद-विधायक हो सकते हैं शामिल, समय पर तैयारी पूरी करें
तैयारियों को लेकर डीसी-एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की
खरसावां. खरसावां शहीद दिवस (एक जनवरी) की तैयारियों को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता ने गुरुवार को जिला समाहरणालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री सहित सांसद, विधायक व हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसके मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में आगामी 1 जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई. विधि-व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गयी.
अस्थायी हेलीपैड व साफ-सफाई का कार्य जल्द पूरा करें
बैठक में शहीद पार्क की साफ-सफाई, रंग-रोगन, चांदनी चौक तथा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की साफ-सफाई, साजो सज्जा, अस्थायी हेलीपैड निर्माण, वाहन पार्किंग आदि के निमित्त लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान लोगों की सहूलियत को लेकर सभी आवश्यक जगह पर साइन बोर्ड लगाने, आवश्यकता अनुसार चिह्नित स्थलों पर चलंत शौचालय व पेयजल टैंकर की व्यवस्था, चिकित्सा दल व अग्निशमन दल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
बिजली के खंभों पर झूलते तारों की मरम्मत करें
बैठक में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि मुख्य चौक-चौराहा व बाजार स्थित बिजली के खम्भे पर झूलते तार का ससमय मरम्मत सुनिश्चित करें. इस दौरान सभी जूता-चप्पल स्टैंड पर लाइट की व्यवस्था, मुख्य सड़कों पर पुलिस गश्त दल का नियमित भ्रमण, अनावश्यक वाहन पार्किंग पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया.
बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, एडीसी जयवर्धन कुमार, सीडीओ सदानंद महतो, डीटीओ गिरजा शकर महतो, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव, डीएमओ, डीपीआरओ अविनाश कुमार, सिविल सर्जन डा अजय कुमार, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.खरसावां चांदनी चौक से पथ निरीक्षण भवन तक फुटपाथी दुकानें हटाने का निर्देश
खरसावां शहीद स्थल का गुरुवार को एडीसी जयवर्धन कुमार, सीडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ समीर सावैयां खरसावां पहुंचे. तैयारियों को देखकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. इस दौरान खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, खरसावां सीओ कप्तान सिंकू व थाना प्रभारी गौरव कुमार ने खरसावां चांदनी चौक से पथ निरीक्षण भवन तक गुमटी, चाय स्टॉल, गैरेज, होटल, मुर्गा आदि दुकानों को हटाने का मौखिक आदेश दिया. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है