Saraikela News : गरीबों को 24 घंटे बिजली मिलेगी, बिल नहीं आयेगा : हेमंत सोरेन
राजनगर व नीमडीह की जनसभा में सीएम ने कहा
चांडिल.
हम लोग जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. भाजपा झूठा राशन, झूठा आश्वासन दे रही है. ये व्यापारी लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं. महंगाई आसमान छू रहा है. देश की आर्थिक स्थिति बदतर कर दिया. आदिवासी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक त्राहिमाम कर रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीमडीह प्रखंड के मोहित बुरु मैदान व राजनगर में कहीं. वे सोमवार को सरायकेला विस से गणेश महाली व ईचागढ़ से झामुमो उम्मीदवार सविता महतो के समर्थन में चुनावी जनसभा कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि हमने बिजली बिल 200 यूनिट तक माफ कर दिया है. गरीब के घर में 24 घंटे बिजली मिलेगी, लेकिन बिल नहीं आयेगा. सरकार बनते ही बिजली संबंधी केस वापस होंगे.आदिवासियों व मूलवासियों के अस्तित्व की लड़ाई है, एक मौका दें : गणेश महाली
सरायकेला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं अपितु आदिवासियों व मूलवासियों के अस्तित्व की लड़ाई है. इसलिए झामुमो को वोट देकर राज्य में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दोबारा अबुआ सरकार बनाएं. महाली ने कहा कि सरायकेला विधानसभा में 30 वर्षों से विकास नहीं हुआ है. शिक्षा और रोजगार की मुक्कमल व्यवस्था नहीं है. इस बार वोट से इसका बदला लें. झामुमो को वोट देकर मुझे जिताएं. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर भोला मोहंती, डब्बा सोरेन, गोपाल महतो, गणेश चौधरी, बिशु हेंब्रम, हरमोहन महतो, रुद्रप्रताप महतो, सुबल महतो के अलावे कई उपस्थित थे.मेरा परिवार के संघर्ष की भूमि है ईचागढ़ : सविता
विधायक सविता महतो ने कहा कि हमारे परिवार के संघर्ष की भूमि ईचागढ़ है. ईचागढ़ से हमारे परिवार से वीर शहीद निर्मल महतो, मेरा पति स्वर्गीय सुधीर महतो ने अथक संघर्ष किया है. उनके सपनों को पूरा करने का काम में कर रही हूं. पिछले 5 सालों में ईचागढ़ की रोड रास्ता आदि की काफी विकास हुआ है. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य चारुचंद किस्कू, गुरुचरण किस्कू, विश्व रंजन उर्फ कार्तिक महतो, सुधीर किस्कू, स्नेहा महतो, क़ाबलु महतो, सचिन गोप, सुदामा हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है