Seraikela News : सरायकेला में शीतलहरी व कनकनी से जन जीवन प्रभावित
अलाव के सहारे रात काट रहे गरीब, ठंडी हवा ने बढ़ायी परेशानी, शाम होते ही सड़कें वीरान, सुबह नौ बजे बाद बाजार में चहल-पहल दिख रही
सरायकेला. नये वर्ष के आगमन के साथ पारा गिरने लगा है. शीतलहरी से जन जीवन प्रभावित है. खासकर गरीब तबके को कनकनी भरी ठंड से परेशानी हो रही है. खुले आकाश के नीचे रहने वाले गरीब लोगों के लिए हाड़ कंपा देने वाली ठंड में रात काटना मुश्किल हो गया है. लोग अलाव के सहारे ठंड से बच रहे हैं. गुरुवार को सरायकेला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, तापमान में गिरावट होने से ठंड में अचानक वृद्धि हो गयी. ठंडी हवा चलने के कारण शाम होते ही सरायकेला की सड़कें वीरान हो जा रही हैं. वहीं, सुबह में नौ बजे से पहले बाजार में चहल-पहल नहीं दिख रही है.
हालांकि ठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत ने पूर्व में एकाध जगह पर अलाव की व्यवस्था की है, जो काफी नहीं है. खुले आसमान में रहने वाले गरीबों को ठंड में सर्द रात काटना काफी मुश्किल हो गया है.जिला प्रशासन ने इस वर्ष अबतक नहीं बांटा कंबल
जिला में इस वर्ष गरीबों के लिए कंबल का वितरण नहीं किया गया है. इस वर्ष राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए राज्य स्तर पर कंबल की निविदा प्रक्रिया की. पहले यह जिला स्तर पर होता था. जिला स्तर पर होने के कारण ससमय गरीबों को कंबल मिल जाता था. इस बार एक साथ पूरे राज्य के निविदा करने के कारण अबतक आपूर्तिकर्ता ने कंबल की आपूर्ति नहीं की है. इसके कारण कंबल का वितरण नहीं हो पाया है.अलाव के सहारे कट रही है रात
जिला में ठंड चरम पर है. ऐसे में गरीबों को सरकारी स्तर से मिलने वाला कंबल काफी राहत पहुंचाता है. इस वर्ष कंबल वितरण नही होने से गरीब ठिठुर रहे हैं. सर्द भरी रात को अलाव के सहारे काटना पड़ा रहा है.जिला में 29 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य
सरायकेला-खरसावां जिला में 29,711 कंबल वितरण का लक्ष्य है. अबतक वितरण नहीं हो पाया है. इसमें प्रत्येक प्रखंड को अलग-अलग डिमांड के अनुरूप टारगेट दिया गया है, ताकि पंचायत स्तर पर गरीबों को मिल सके. सरायकेला नगर पंचायत में 500, नगर निगम आदित्यपुर में 1761, नप कपाली 1900, सरायकेला प्रखंड 2700, गम्हरिया प्रखंड 4100, राजनगर प्रखंड 4100, खरसावां प्रखंड 2500, कुचाई प्रखंड 1900, चांडिल प्रखंड 3300, नीमडीह प्रखंड 2500, ईचागढ प्रखंड 2700, कुकड़ु 1700, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरायकेला ने 50 कंबल वितरण करने का लक्ष्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है